नरसिंहपुर। करेली के पास एक गांव से 3 दिन पहले लापता हुई 9 साल की बच्ची सकुशल वापस आ गई है, जबकि पकड़े गए आरोपी कहना है कि वह इस बच्ची से शादी करना चाहता था. शराब के नशे में दिए इस बयान से स्पष्ट है कि उसकी नियत ठीक नहीं थी. बच्ची को बचाने में एक अनजान शख्स ने मदद की थी, जिसने पर्दे के पीछे से बच्ची की सकुशल वापसी कराई.
जब बच्ची के गायब होने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने टीमें बनाकर जांच शुरू की. इस बीच सोशल मीडिया पर भी बच्ची की तस्वीर को वायरल किया गया, जिसके बाद बच्ची की एक फोटो किसी के घर खाना खाते दिखी. तुरंत ही जानकारी जुटाकर मासूम को चला सागर देवरी के पास कांसखेड़ा गांव से बरामद कर लिया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
⦁ 3 दिन पहले बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गया था आरोपी
⦁ रिश्तेदार महिला के घर झूठ बोलकर बच्ची को ले गया था आरोपी
⦁ शक होने पर महिला ने अपने पड़ोसी को बताई घटना
⦁ पड़ोसी ने दिखाई सक्रियता, पर्दे के पीछे से की मदद
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है, पर इस बच्ची की वापसी में पड़ोसी ने उस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई.