ETV Bharat / state

अनजान व्यक्ति की मदद से तीन दिन बाद घर लौटी 9 साल की मासूम, आरोपी गिरफ्तार - Narsinghpur

कहते हैं जो खुद की मदद नहीं कर पाता, उसकी मदद खुदा करता है और यही इस बच्ची के मामले में भी हुआ, 9 साल की मासूम घर के सामने खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और एक अनजान व्यक्ति ने उसे सकुशल घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

3 दिन बाद मिली 9 साल की मासूम
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 1:39 PM IST

नरसिंहपुर। करेली के पास एक गांव से 3 दिन पहले लापता हुई 9 साल की बच्ची सकुशल वापस आ गई है, जबकि पकड़े गए आरोपी कहना है कि वह इस बच्ची से शादी करना चाहता था. शराब के नशे में दिए इस बयान से स्पष्ट है कि उसकी नियत ठीक नहीं थी. बच्ची को बचाने में एक अनजान शख्स ने मदद की थी, जिसने पर्दे के पीछे से बच्ची की सकुशल वापसी कराई.

3 दिन बाद मिली 9 साल की मासूम


जब बच्ची के गायब होने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने टीमें बनाकर जांच शुरू की. इस बीच सोशल मीडिया पर भी बच्ची की तस्वीर को वायरल किया गया, जिसके बाद बच्ची की एक फोटो किसी के घर खाना खाते दिखी. तुरंत ही जानकारी जुटाकर मासूम को चला सागर देवरी के पास कांसखेड़ा गांव से बरामद कर लिया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


⦁ 3 दिन पहले बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गया था आरोपी
⦁ रिश्तेदार महिला के घर झूठ बोलकर बच्ची को ले गया था आरोपी
⦁ शक होने पर महिला ने अपने पड़ोसी को बताई घटना
⦁ पड़ोसी ने दिखाई सक्रियता, पर्दे के पीछे से की मदद


हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है, पर इस बच्ची की वापसी में पड़ोसी ने उस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई.

नरसिंहपुर। करेली के पास एक गांव से 3 दिन पहले लापता हुई 9 साल की बच्ची सकुशल वापस आ गई है, जबकि पकड़े गए आरोपी कहना है कि वह इस बच्ची से शादी करना चाहता था. शराब के नशे में दिए इस बयान से स्पष्ट है कि उसकी नियत ठीक नहीं थी. बच्ची को बचाने में एक अनजान शख्स ने मदद की थी, जिसने पर्दे के पीछे से बच्ची की सकुशल वापसी कराई.

3 दिन बाद मिली 9 साल की मासूम


जब बच्ची के गायब होने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने टीमें बनाकर जांच शुरू की. इस बीच सोशल मीडिया पर भी बच्ची की तस्वीर को वायरल किया गया, जिसके बाद बच्ची की एक फोटो किसी के घर खाना खाते दिखी. तुरंत ही जानकारी जुटाकर मासूम को चला सागर देवरी के पास कांसखेड़ा गांव से बरामद कर लिया गया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


⦁ 3 दिन पहले बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गया था आरोपी
⦁ रिश्तेदार महिला के घर झूठ बोलकर बच्ची को ले गया था आरोपी
⦁ शक होने पर महिला ने अपने पड़ोसी को बताई घटना
⦁ पड़ोसी ने दिखाई सक्रियता, पर्दे के पीछे से की मदद


हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है, पर इस बच्ची की वापसी में पड़ोसी ने उस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई.

Intro:जिला नरसिंहपुर

करेली के पास बासादेहि ग्राम से अचानक गुम हुई 9 साल की साक्षी पटैल आखिरकार सकुशल मिल गई है । 3 दिन पहले साक्षी अपने गाँव से गायब हो गई थी परिवार चिंतित था और पुलिस के लिए तो ये घटना स्तब्ध करने वाली थी। वही पकड़े गए आरोपी कहना है की इस बच्ची से शादी करना चाहता था शराब के नशे में दिए इस बयान से स्पष्ट है कि उसकी नियत ठीक नहीं थी। वही इस बच्ची को बचाने में एक शख्स ऐसा भी सामने आया इसने पीछे रहकर बच्ची को सकुशल पहुंचाने में पूरी मदद कीBody:एंकर- करेली के पास बासादेहि ग्राम से अचानक गुम हुई 9 साल की साक्षी पटैल आखिरकार सकुशल मिल गई है । 3 दिन पहले साक्षी अपने गाँव से गायब हो गई थी परिवार चिंतित था और पुलिस के लिए तो ये घटना स्तब्ध करने वाली थी। वही पकड़े गए आरोपी कहना है की इस बच्ची से शादी करना चाहता था शराब के नशे में दिए इस बयान से स्पष्ट है कि उसकी नियत ठीक नहीं थी। वही इस बच्ची को बचाने में एक शख्स ऐसा भी सामने आया इसने पीछे रहकर बच्ची को सकुशल पहुंचाने में पूरी मदद की

VO- कहते जिसका कोई नहीं होता उसकी मदद भगवान करता है और यही इस बच्ची के मामले में भी हुआ 9 साल की मासूम घर के सामने खेलते खेलते जब अचानक गायब हो गई तो माता-पिता ही नहीं पूरे शहर के लिए यह बुरी खबर थी क्योंकि हाल ही में छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं उसने पुलिस की नींद उड़ा दी थी पुलिस ने अपनी टीमें बनाकर जांच शुरू की पर 2 दिन के बाद भी बच्ची की कोई सुराग नहीं मिली। इस बीच व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर सोशल मीडिया पर बी बच्ची की तस्वीर को वायरल किया गया जैसे जैसे समय बीत रहा था शंका को शंकाओं का दौर और भी बढ़ता जा रहा था पर इस बीच आज सुबह-सुबह एक फोटो जो किसी व्हाट्सएप ग्रुप पर आई थी जिसमें या मासूम किसी के घर खाना खाते देखी गई थी तुरंत ही जानकारी इकट्ठा की गई और पता चला सागर देवरी के पास एक गांव कांसखेड़ा में बच्ची सकुशल है और भाई से नरसिंहपुर पुलिस ने उस बच्ची को बरामद किया साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया पर इस घटनाक्रम में गजेंद्र राजोउत एक किरदार ऐसा भी रहा जिसने इस पूरी घटना मैं बगैर सामने आए मदद की
घटनाक्रम के अनुसार 27 वर्षीय आरोपी शरीफ पिता महबूब ग्राम कांसखेड़ा जिसने इस बच्ची को ग्राम बाँसदेही से खेलते समय बहलाकर उठा ले गया। एक रात में करेली के निकट एक ढाबे में रुका जहां उसने शराब पी देर रात वह साक्षी को लेकर सागर जिले के बांसखेड़ा गांव में गया था जहां उसने अपने रिश्ते की एक बुजुर्ग महिला के यहां इस बच्ची को यह कह कर रखा कि मेरी गाड़ी खराब हो गई है अभी 2 घंटे बाद ले जाऊंगा पर उस महिला को शक हुआ और उसने अपने पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र राजपूत को इस बच्ची के बारे में बताया गजेंद्र राजपूत ने जब उस बच्ची से पूछा तो बच्ची मैं अपने बारे में बहुत कुछ जानकारी दी और गजेंद्र राजपूत ने सक्रियता दिखाई और नरसिंहपुर जिले में अपने एक मित्र से संपर्क किया और उस बच्चों की फोटो भेजी वही फोटो जिसमें बच्चे खाना खा रही थी तुरंत थी फोटो को जब पिता को दिखाया गया तो उन्होंने बताया कि यही मेरी बच्ची है और पिता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन में काश खेड़ा गांव पहुंचकर आज सुबह बच्ची और आरोपी दोनों को अपनी कस्टडी में ले लिया मासूम सकुशल अपने घर वापस आ गई हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है पर इस बच्ची की वापसी में गजेंद्र राजपूत ने भगवान की तरह आकर उस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने में एक अहम भूमिका निभाई साक्षी की घर वापसी पर पिता ने प्रसन्नता व्यक्त की वहीं पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया

बाईट- गुरुशरण सिंह एस पी

बाईट- शरीफ आरोपी
बाईट- बच्ची के पिताConclusion:इस बच्ची की वापसी में गजेंद्र राजपूत ने भगवान की तरह आकर उस बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने में एक अहम भूमिका निभाई साक्षी की घर वापसी पर पिता ने प्रसन्नता व्यक्त की वहीं पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्रेय लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वहीं आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.