नरसिंहपुर। जिले के मप्र पूर्व विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत नरसिंहपुर संभाग में करीब 40 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं का बिजली बकाया था. यह वह उपभोक्ता हैं, जिन्हें रियायती दरों और योजनाओं के तहत बिजली दी गई. लेकिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं भरा. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन उपभोक्ताओं से 4 लाख 36 हजार रुपये की वसूली की है.
4 लाख 36 हजार रुपये का बिल बकाया
करेली विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत विशेष अभियान दस्ते ने 167 उपभोक्ताओं के न सिर्फ कनेक्शन काटे, बल्कि 4 लाख 36 हजार रुपये की बिल वसूली भी की. नरसिंहपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता यूएस पाराशर के मार्गदर्शन में संभागीय कार्यालय की विशेष टीम ने करेली में दबिश दी. बकायादार उपभोक्ताओं से करीब एक करोड़ 67 लाख रुपये की बिल की वसूली की जाना है. इसमें से 500 रुपये से अधिक राशि वाले घरेलू उपभोक्ताओं से ही एक करोड़ 28 लाख 58 हजार रुपये वसूला जाना है.
कई बार दिया गया नोटिस
इन लोगों को कई बार नोटिस भी जारी किए गए. बार-बार आग्रह भी किया जा रहा है. बिल ना देने के बावजूद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 167 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे. उपभोक्ताओं से 4 लाख 36 हजार रुपये की वसूली की गई. इसी तरह 20 बकायादार उपभोक्ताओं के परिसर में दबिश देकर कुर्की के नोटिस भी चस्पा किए गए हैं.