मुरैना। जिले के रक्तदान महादान समाज सेवी संस्था के 3 युवाओं को उनके बेहतर योगदान के लिए 16 जून को हरियाणा सरकार रोहतक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित करेंगी. रक्तदान महादान संस्था के बैनर तले इन युवाओं ने न केवल समय-समय पर अपना रक्तदान किया बल्कि जरूरत पड़ने पर रक्त दाताओं को खोजकर संकट के समय लोगों की जान बचाई.
रक्तदान महादान समिति के सदस्य देवाशीष सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा रोहतक की 'रक्त दे वक्त दे' एक संस्था है. इस सस्था द्वारा 16 जून को रोहतक में राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है.
रक्तदान महादान संस्था के बैनर तले इन युवाओं ने न केवल समय-समय पर अपना रक्तदान किया, बल्कि विषम परिस्थितियों में जरूरत पड़ने पर रक्त दाताओं को खोज कर संकट के समय लोगों की जान बचाई है. इस तरह धीरे-धीरे इन युवाओं ने मुरैना जिले में लगभग 800 से अधिक रक्तदान करने वाले लोगों की बड़ी फौज बना ली. समिति अभी तक मुरैना जिले में 1500 लोगों से रक्तदान करवा चुकी है साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में संकट के समय जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त मुहैया कराने में उनकी मदद के लिए तैयार रहती है.