मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की जौरा रोड पर धर्म कांटा के पास मुरैना से जौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुरैना सबलगढ़ रोड पर जाम लगा दिया.
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने के प्रयास करने लगे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीण जन जाम को खोलने को तैयार नहीं थे. जाम में पहुंचे सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह ने परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर डेढ़ घंटे बाद जाम खोला गया. पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल मुरैना गांव का पुरा निवासी लालू कुशवाह अपनी बाइक से मुरैना शहर की तरफ जा रहा था, जब लालू मुरैना गांव और महर्षि विद्यालय के बीच धर्मकांटे के पास सड़क पार कर रहा था. तभी मुरैना से जौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लालू की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
मृतक का घर पास में ही था इसलिए परिजनों को सूचना मिली तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बस पर पत्थराव कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने मुरैना सबलगढ़ रोड पर झाड़ी, लकड़ी पत्थर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही सीएसपी प्रियंका मिश्रा सहित सिविल लाइन थाना, सिटी कोतवाली थाना और स्टेशन रोड थाना का फोर्स मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधकारियों ने जाम खुलवाने के काफी प्रयास किया लेकिन जाम नही खोला गया.
मृतक के परिजनों की मांग थी कि परिवार को आर्थिक सहायता और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की मांग कर रहे थे. उसके बाद स्थानीय विधायक अजब सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और फोन से कलेक्टर से बात कर विधायक ने आर्थिक मदद दिलाने ओर नोकरी दिलाने का आश्वासन दिलाया. तब जाकर डेढ़ घंटे बाद जाम खोला गया, सिविल लाइन थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.