मुरैना। लगातार बढ़ रही रेप, महिलाओं पर अत्याचार-उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM शिवराज का पुतला जलाया. साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मुरैना युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि उपाध्याय ने कहा कि पिछले दिनों शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और उसके तीन साथियों ने युवती को नशीला इंजेक्शन देकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बीजेपी नेता पर गैंगरेप का आरोप, शराब पिलाकर दोस्तों के साथ लूटी इज्जत
इस तरह भोपाल में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसे प्रशासन के दबाव में मामले को दबाने की कोशिश की गई. आदिवासी महिला विधायक कलावती भूमिया के खिलाफ बीजेपी के पूर्व विधायक नागर सिंह और किशोर और बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने खुले मंच से जान से मारने की धमकी दी. इन सभी घटनाओं के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया.