मुरैना। पोरसा तहसील में एक परिवार पिछले कई दिनों से पुलिस और प्रशासन के चक्कर लगा रहा है. लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) का दौरा था, तब पीड़ित परिवार उनकी गाड़ी के सामने लेट गया. इस दौरान पीड़ित परिवार केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के सामने फूट-फूट कर रोता भी रहा. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के सामने से हटा कर एक तरफ किया. हालांकि केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद एसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
गांव के युवक ने किया अपहरण: पोरसा तहसील के धनेटा गांव के राजवीर खटीक की 19 वर्षीय बेटी 6 दिन पहले गायब हुई थी. नवविवाहिता बेटी ससुराल से पहली बार मायके आई तो 10 मई को गांव का गोलू पुत्र राकेश तोमर उसका अपहरण कर ले गया. पीड़ित परिजनों ने पोरसा थाने में नामजद शिकायत भी की है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई.
एक युवक की बिगड़ी हालत: प्रदर्शन के दौरान दौरान एक युवक की हालत बिगड़ गई और गर्मी से बेहोश हो गया. बेहोश युवक को गाड़ियों के आगे रखकर परिवार ने हंगामा किया. नवविवाहिता बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए पोरसा पुलिस पर आरोपियों से मिली भगत और थाने में सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया. अपहरण हुई युवती के पिता ने कहा कि गांव के जिन लड़कों ने उनकी बेटी का अपहरण किया है वह काफी दबंग हैं. यही वजह है कि अपनी बेटी को वापस लाने के लिए मजबूरी में उन्हें पूरे परिवार समेत केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के आगे लेटना पड़ा.
SP को सुनाई खरी खोटी: मंत्री के काफिले के सामने लेटे पीड़ितों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाकर किनारे कर दिया. वहीं मीडिया वालों के कैमरे छीनने की कोशिश की. इस हंगामे के कारण केंद्रीय मंत्री का काफिला 15 मिनट तक रुका रहा. एसपी आशुतोष बागरी गुस्साए परिजनों से बातचीत करने आए, तो हंगामा कर रहीं महिलाओं ने उन्हें जमकर खरीखोटी सुनाई.
(Woman kidnapped in morena) (family members of kidnapped woman created a ruckus) (Narendra Singh Tomar in morena)