मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई है. जिसके चलते पुलिस थानों में हथियारों को जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के 24 थानों में अभी तक 14 हजार 972 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके है.
जिले की पांच विधानसभा मुरैना, जौरा, सुमावली, दिमनी और अंबाह में उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 6 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार थानों में जमा कराने के आदेश जारी किए है. चुनाव प्रचार या मतदान के दौरान लोग लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग न कर पाएं, इसके लिए कलेक्टर के आदेश पर सोमवार तक जिले के 24 थानों में 14972 बंदूक पिस्टल एवं रिवाॅल्वर जमा कराया जा चुका है.
वहीं लाइसेंस हथियार सही समय पर जमा नहीं कराने पर हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तारी की जाएगी. इसके अलावा कुछ लोगों को लाइसेंस में छूट चाहिए तो उसके लिए उचित कारण के साथ आवेदन दे सकते हैं, जिस पर जांच के बाद प्रशासन निर्णय लेगा कि छूट देनी है या नहीं.