मुरैना। देशभर में लगातार पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मुरैना में शहर के सभी 47 वार्डों को सेनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए निगम की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. शहर को सेनिटाइज करने के काम में फायर ब्रिगेड की टीम लगाई गई है, जो हर वार्ड में जाकर सेनिटाइज कर रही है. साथ ही शहर में जो भी संदिग्ध है, उनके मोहल्ले को अलग से सेनिटाइज किया जा रहा है.
फायर ब्रिगेड अधिकारी कालीचरण उपाध्याय का कहना है की हमारी टीम शहर के हर वार्ड में जाकर सेनिटाइज कर रही है. पूरी तरह से हर गली में जाकर छिड़काव किया जा रहा है. इस काम में 9 कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो वार्डों की गलियों में पहुंचने के लिए QRV गाड़ी का उपयोग कर वहां सेनिटाइज कर रहे हैं.
खुशकिस्मती की बात ये है कि अभी तक मुरैना में एक भी कोरोना पॉजिटिन मामला सामने नहीं आया है, यहां के लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि शहर को सेनिटाइज करने में एक गाड़ी में 300 लीटर कैमिकल आता है. शहर में रोजोना ऐसे 2 से 3 गाड़ियों की खपत होती है.