मुरैना। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला आखिरकार एक पुलिस जवान के सहयोग से अपने घर जाने में कामयाब रही. बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से बिछड़कर ट्रेन से मध्यप्रदेश के मुरैना शहर आ गई थी, जिसे आरआई केपीएस तोमर ने वापस उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया.
एक 70 वर्षीय द्वारिका नाम की महिला छत्तीसगढ़ से अपने परिजनों से बिछड़कर ट्रेन में सफर करते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना शहर आ गई थी. जब बुजुर्ग महिला यहां पहुंची तो उसकी भाषा किसी के समझ में नहीं आ रही थी. जिसके बाद वह शहर में भीख मांगने को मजबूर हो गई. लेकिन उसे रोते हुए आरआई केपीएस तोमर ने देखा तो उनके मन में कुछ सवाल उठने लगे. जिसके बाद जब आरआई ने महिला से पूछताछ की तो पता चला कि महिला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की रहने वाली है.
महिला के बारे में पता चलने के बाद आरआई केपीएस तोमर महिला को घर पहुचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया और आखिरकार उनके प्रयाशों को सफलता मिली और महिला अपने परिजनो के पास पहुंच गई. इस दौरान केपीएस तोमर ने उस बुजुर्ग महिला की आर्थिक रूप से मदद भी की. आरआई केपीएस तोमर के इस कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.
भींख मांगकर गुजारे दिन
पुलिस लाइन के आरआई केपीएस तोमर ने बताया कि ट्रेन में बैठकर द्वारिका कुछ समय पहले मुरैना में असहाय और बेसहारा रोते हुए घूमती रहती थी, उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया के जरिए लगी, तो उन्होंने उस महिला से वृध्दा आश्रम में जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा में बात की, तब केपीएस तोमर को पता लगा कि यह महिला छत्तीसगढ़ राज्य के राजनंदगांव की है.
केपीएस तोमर ने किए अथक प्रयास
केपीएस तोमर ने कहा उन्हें द्वारिका की बात इसलिए समझ में आई क्योंकि वह कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भी रह चुके हैं, उसकी बातों को समझ कर उन्होंने राजनांदगांव पुलिस की सहायता से उस महिला के परिजनों को तलाशना शुरु किया, तो जल्द ही महिला के परिजनों की जानकारी मिल गई, जिसके बाद परिजन मुरैना पहुंचकर महिला को अपने साथ राजनंदगांव ले गए.