मुरैना। देवगढ़ थाना इलाके के सिहोरी गांव में एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. आनन-फानन में परिजनों युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक खेत में शौच के लिए गया था. इसी दौरान बदमाश आए और उसके सीने पर गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मृतक की पहचान रवि परमार के रूप में हुई है.
रवि पेशे से हलवाई था और मुंबई में काम करता था. हाल ही में वो अपने गांव आया हुआ था. मृतक के परिजनों ने बताया कि, गोली की आवाज सुनकर वे तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने तीन बदमाशों को भागते हुए देखा. परिजनों का दावा है कि, अगर आरोपी उनके सामने आएंगे, तो वे उन्हें पहचान जाएंगे.
सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है कि, पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर घटना स्थल की छानबीन कर रही है. मौके से जो भी साक्ष्य मिलते हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.