मुरैना। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शहर की पंचायती धर्मशाला में आयोजित की गई संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शिरकत की. संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधेयक संसद से पारित होकर कानून बन चुका है. कांग्रेस देश में लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजीव गांधी ने NRC को लेकर समझौता किया, तब कांग्रेस को आपत्ति नहीं थी. राजीव गांधी से लेकर तमाम गांधी चले गए लेकिन NRC नहीं ला पाए और घुसपैठियों को बाहर नहीं कर पाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि NRC लाएंगे और घुसपैठियों को बाहर करेंगे, तो विरोध करने लगे. राजीव गांधी कहें NRC लाएंगे तो पुण्य और नरेंद्र मोदी कहें तो पाप. ये कैसे हो सकता है.
![union minister narendra singh tomar targets congress on NRC in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03-citizenship-law-seminar-pkg-10021_05012020215134_0501f_1578241294_695.jpg)
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने तीन करोड़ लोगों तक पहुंच कर उन्हें जागरूक करने का अभियान शुरू किया है. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रम में डाल रही है. वे सीधे कुछ कह नहीं पा रहे हैं, तो जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं. बीजेपी का ये अभियान जनता के सामने कांग्रेस की कलई खोलेगा.