मुरैना। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (narendra singh tomar in morena) से जिले के किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर चर्चा की. पोरसा इलाके में किसानों ने केंद्रीय मंत्री को खाद की किल्लत को लेकर कहा कि फसल के समय पर खाद की बड़ी किल्लत (fertilizer crisis in morena) रहती है. लाइनें लगानी पड़ती हैं. इस पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के लिए खाद पर सब्सिडी भी देती है. विदेशों की सरकार हमेशा देश की सरकार को झुकाने और ब्लैकमेलिंग करती हैं.
'खाद की किल्लत से होती है चिंता'
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को देश में बनने वाला नैनो खाद डालना चाहिए, जिससे देश में खाद की किल्लत न हो. इससे भारत सरकार को विदेशी सरकारों के सामने झुकना (narendra singh tomar on fertilizer crisis in mp) भी नहीं पड़ेगा. खाद की किल्लत को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब भी देश में खाद की किल्लत होती है, तो मुझे भी चिंता होती है.
ओबीसी आरक्षण: 37 जिलों में सर्वे पूरा, सरकार तैयार कर रही है डाटा, जल्द मिलेगा रिजर्वेशन
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार खाद को लेकर हमेशा चिंतित रहती है. किसानों को कम दामों में खाद की व्यवस्था कराती है. देश में खाद का जो संकट रहता है, वह विदेशी सरकार के कारण रहता है. खाद और खाद बनाने के कुछ केमिकल विदेशों से आते हैं. खाद को लेकर सरकार को विदेशी कंपनियां ब्लैकमेल करती हैं.