ETV Bharat / state

उमा भारती ने कमलनाथ पर बोला हमला, सिंधिया को बताया भतीजा

सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इस दौरान उनके निशाने पर कमलनाथ रहे, उन्होंने पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला, साथ ही उमा भारती ने सिंधिया को अपना भतीजा बताया.

Former Chief Minister Uma Bharti
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 9:34 AM IST

ग्वालियर/मुरैना। भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपनी चुनावी जनसभाओं के दौरान 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में की सभाओं में कांग्रेस को धोखेबाज बताया है.

कांग्रेस पर उमा का तंज

ग्वालियर विधानसभा में प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में उमा भारती ने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया से अपना पारिवारिक रिश्ता बताया और उस नाते ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना भतीजा कहा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में रहने के दौरान भी उन्होंने कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने से अलग नहीं समझा. उनकी बुराई भी वो नहीं सुनती थीं. बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की सादगी को जीत सुनिश्चित करने वाला बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

'कमलनाथ सरकार में हुई गरीबों की उपेक्षा'

उमा भारती ने कहा कि, कमलनाथ सरकार का 2018 में सत्ता में आना भी जरूरी था, ताकि लोगों को भारतीय जनता पार्टी की महत्ता पता लगे. लोगों को कमलनाथ सरकार के 15 महीने के शासनकाल को किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग की उपेक्षा करने वाला शासन बताया. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार के मंत्री ही लोगों के बीच जाने में संकोच महसूस करते थे, क्योंकि उनके क्षेत्र में काम ही नहीं हो रहे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

उमा ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में आम सभा को संबोधित किया. उमा भारती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने अंचल के एक युवा नेता की बदौलत मध्य प्रदेश में सरकार बनाई, उसी को ही धोखा दे दिया. उसने तो सिर्फ इतना कहा था कि, जो वादे किए थे उसको निभाओ. कांग्रेस पार्टी बीजेपी को दोष दे रही है कि, हमने सरकार गिराई है. वो तो अपने कर्मों से ही गिर गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

'प्लोर टेस्ट नहीं करवाने से बची कांग्रेस की नाक'

उमा भारती ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाया, नहीं तो बचे हुए कांग्रेसी विधायक भी बीजेपी में आ जाते. शुक्र है कि, इससे कांग्रेस की नाक बच गई. उन्होंने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री बनना देव रूप मानती हूं और लोगों को भी समझ में आ गया कि, भाजपा सरकार जनता की भलाई के लिए कितनी ठीक है.

'एक तरफा जीतेगी बीजेपी'

पूर्व सीएम ने कहा कि सिर्फ सांची विधानसभा सीट पर नहीं प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी जीत होगी. कांग्रेस के उम्मीदवार को जमानत बचाने में पसीने छूट जाएंगे.इसका कारण है कि उन्होंने अपना सबसे बड़ा प्रचारक खो दिया है. उमा भारती ने कहा कि सिंधिया को हमने नही खींचा बल्कि उन्होंने ही धक्का मार दिया. कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही ग्वालियर-चंबल अंचल में सफलता मिली थी. लेकिन अब वही उनकी हार का कारण बनेंगे.

2024 का चुनाव लड़ेंगी उमा भारती

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मुझे आप गरीब लोगों की इज्जत से मतलब रहता है. देश के सम्मान स्वाभिमान से मतलब रहता है. इसलिए भाजापा में वापसी हुई. केन्द में मंत्री बनाया गया. मैंने कहा दो तीन साल चुनाव नहीं लड़ना है. मैंने राजनीति नहीं छोड़ी. अभी प्रचंड राजनीति करनी है. अभी तो 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ना है. 2 से 3 साल गंगा के कार्य के लिए लगाना है. वो कार्य राजनीति से नहीं हो सकता है. गंगा ऐसा विषय है, जिसमें सारे राजनीतिक दल एक हैं. कोई भी व्यक्ति राजनीति में रहकर गंगा का काम ठीक से नहीं कर पाएगा.

ग्वालियर/मुरैना। भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने अपनी चुनावी जनसभाओं के दौरान 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सीएम उमा भारती ने ग्वालियर और मुरैना में की सभाओं में कांग्रेस को धोखेबाज बताया है.

कांग्रेस पर उमा का तंज

ग्वालियर विधानसभा में प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में उमा भारती ने एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया से अपना पारिवारिक रिश्ता बताया और उस नाते ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना भतीजा कहा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में रहने के दौरान भी उन्होंने कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने से अलग नहीं समझा. उनकी बुराई भी वो नहीं सुनती थीं. बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की सादगी को जीत सुनिश्चित करने वाला बताया.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

'कमलनाथ सरकार में हुई गरीबों की उपेक्षा'

उमा भारती ने कहा कि, कमलनाथ सरकार का 2018 में सत्ता में आना भी जरूरी था, ताकि लोगों को भारतीय जनता पार्टी की महत्ता पता लगे. लोगों को कमलनाथ सरकार के 15 महीने के शासनकाल को किसानों, गरीबों और वंचित वर्ग की उपेक्षा करने वाला शासन बताया. उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार के मंत्री ही लोगों के बीच जाने में संकोच महसूस करते थे, क्योंकि उनके क्षेत्र में काम ही नहीं हो रहे थे.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

उमा ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में आम सभा को संबोधित किया. उमा भारती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने अंचल के एक युवा नेता की बदौलत मध्य प्रदेश में सरकार बनाई, उसी को ही धोखा दे दिया. उसने तो सिर्फ इतना कहा था कि, जो वादे किए थे उसको निभाओ. कांग्रेस पार्टी बीजेपी को दोष दे रही है कि, हमने सरकार गिराई है. वो तो अपने कर्मों से ही गिर गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती

'प्लोर टेस्ट नहीं करवाने से बची कांग्रेस की नाक'

उमा भारती ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाया, नहीं तो बचे हुए कांग्रेसी विधायक भी बीजेपी में आ जाते. शुक्र है कि, इससे कांग्रेस की नाक बच गई. उन्होंने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री बनना देव रूप मानती हूं और लोगों को भी समझ में आ गया कि, भाजपा सरकार जनता की भलाई के लिए कितनी ठीक है.

'एक तरफा जीतेगी बीजेपी'

पूर्व सीएम ने कहा कि सिर्फ सांची विधानसभा सीट पर नहीं प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी जीत होगी. कांग्रेस के उम्मीदवार को जमानत बचाने में पसीने छूट जाएंगे.इसका कारण है कि उन्होंने अपना सबसे बड़ा प्रचारक खो दिया है. उमा भारती ने कहा कि सिंधिया को हमने नही खींचा बल्कि उन्होंने ही धक्का मार दिया. कांग्रेस को ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही ग्वालियर-चंबल अंचल में सफलता मिली थी. लेकिन अब वही उनकी हार का कारण बनेंगे.

2024 का चुनाव लड़ेंगी उमा भारती

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मुझे आप गरीब लोगों की इज्जत से मतलब रहता है. देश के सम्मान स्वाभिमान से मतलब रहता है. इसलिए भाजापा में वापसी हुई. केन्द में मंत्री बनाया गया. मैंने कहा दो तीन साल चुनाव नहीं लड़ना है. मैंने राजनीति नहीं छोड़ी. अभी प्रचंड राजनीति करनी है. अभी तो 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ना है. 2 से 3 साल गंगा के कार्य के लिए लगाना है. वो कार्य राजनीति से नहीं हो सकता है. गंगा ऐसा विषय है, जिसमें सारे राजनीतिक दल एक हैं. कोई भी व्यक्ति राजनीति में रहकर गंगा का काम ठीक से नहीं कर पाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2020, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.