मुरैना। सरायछौला थाना क्षेत्र के बाबरखेड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में फायरिंग हुई है, इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर तीन लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर किया है. बाबरखेड़ा गांव में हुई इस घटना के बाद तनाव के हालात बने हुए हैं.
मृतक के परिजनों की मानें तो एक दिन पहले भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बाबरखेड़ा गांव निवासी रामसहाय गुर्जर की जमीन का विवाद गांव के ही बाबू गुर्जर के लड़कों से चल रहा था. इसी बात को लेकर बुधवार को भी दोनों गुटों में भी झगड़ा हुआ था. फरियादी ने मामले की शिकायत सराय छौला थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने इस बात को गंभीरता से ना लेते हुए उन्हें वहां से भगा दिया.
गुरूवार को बाबू गुर्जर के लड़के के साथ 15 से अधिक लोग बंदूक लेकर रामसहाय गुर्जर के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में घर के बाहर बैठे रामसहाय गुर्जर और भोला गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले दोनों का आपस में भाई का रिश्ता है. वहीं फायरिंग में दोनों गुटों से 5 लोग घायल हो गए हैं.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने योगेंद्र गुर्जर, पुलेंद्र गुर्जर व प्रकाश गुर्जर को ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही एएसपी आशुतोष बागरी भारी पुलिस बल के साथ बाबर खेड़ा गांव पहुंचे. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है.
पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के ले गई है है . परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते हुए कल कार्रवाई कर देती तो शायद आज ये घटना न गठित होती. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.