मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों से एक लाख रुपए की राशि और अलग-अलग बैंकों के 12 एटीएम भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार मुरैना के रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया कि उनके एटीएम को बदलकर तीन लाख रुपए की ठगी की गई है. पुलिस ने शिकायत पर जब जांच शुरू की तो इस पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की माने तो अभी कुछ और आरोपी हैं जो फरार हैं, उनकी तलाश जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य एटीएम से पैसा निकालने के लिए लोगों की मदद करने के नाम पर एटीएम बदल लेते थे और इस तरह की ठगी को अंजाम देते थे. आरोपियों से अभी कई और घटनाओं का खुलासा होने की संभावना पुलिस बता रही है.