मुरैना। शहर में भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है, कोटा बैराज बांध से लगातार छोडे जा रहे पानी की बजह से चंबल नदी उफान पर है जिसकी वजह से 90 से अधिक गांव इसकी चपेट में आ गये हैं, इसी बीच लगातार गांव वाले खुद सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.
पोरसा इलाके के पांच गांव पूरी तरह से पानी में डूब चुके है, जिसके लिए प्रशासन की टीम के साथ अब सेना को भी तैनात किया गया है. पर कम संसाधन के चलते और पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है. यही कारण है कि एडीएम एस के मिश्रा के अनुसार कुछ जगहों पर रेस्क्यू को शुरू नहीं किया गया है. जिसके लिए संसाधनों के इंतजाम किए जा रहे हैं और उसके बाद ही वहां रेस्क्यू शुरू किया जाएगा.