मुरैना। जिला परिवहन विभाग ने पिछले दिनों 92 बस संचालकों को बकाया टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी किए थे. परिवहन विभाग के अनुसार सभी बस संचालकों पर 70 लाख रुपय से अधिक बकाया है. अगर वो खुद आकर जमा करते हैं तो उसमें अच्छी खासी छूट मिलने की बात भी कही थी. बस संचालकों द्वारा बकाया टैक्स जमा न करने पर मुरैना परिवहन विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए 3 बसों को जप्त कर पुलिस को सौंप दिया. एक बस को बानमौर थाने में और दो बसों को दिमनी थाने में रखवा दिया है.
इन दिनों जिला परिवहन विभाग बसों पर बकाया टैक्स की वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है. परिवहन विभाग ने ऐसे 92 बस संचालकों की लिस्ट बनाई है, जिन पर सवारी टैक्स का 20 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए बकाया है. बस संचालकों को एकमुश्त जमा करने पर बकाया राशि पर छूट देने की सुविधा भी दी गई थी. अधिकांश बस मालिक बकाया टैक्स को नहीं चुका रहे हैं, इसलिए मंगलवार को आरटीओ अर्चना परिहार,चेकपोस्ट प्रभारी सचदेव सिंह सिकरवार के नेतृत्व में कार्रवाई की.
इन बसों पर एक एक लाख रुपए से ज्यादा का बकाया टैक्स बकाया था. आरटीओ ने दोनों बसों को दिमनी थाने में खड़ा करवा दिया है. इसी तरह नेशनल हाइवे-3 पर चैकिंग पॉइंट लगाकर बस को पकड़ा. इस बस पर 2 लाख 17 हजार 598 रुपए बकाया टैक्स है. जिसे बस संचालक ने जमा नही कराया जिस पर से आरटीओ ने बस को बानमौर थाने में खड़ा करवा दिया है. आरटीओ के मुताबिक ऐसे बस संचालक 94 है,जिनमें से कुछ ने टैक्स जमा कर दिया, जिन्होंने टैक्स जमा नही किया उनके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.