ETV Bharat / state

मुरैना में हर रविवार रहेगा लॉकडाउन, शादियों में केवल 100 लोग होंगे शामिल - जिला आपदा प्रबंधन

जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर रविवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की. कोरोना के मामलों के देखते हुए मुख्य सचिव ने मुरैना में भी हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है.

Sunday lockdown in Morena
मुरैना में रविवार को लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:19 AM IST

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर रविवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की. कोरोना के मामलों के देखते हुए मुख्य सचिव ने अब मुरैना में भी हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है.

  • रविवार से रहेंगी ये पाबंदियां

रविवार को हई इस बैठक के बाद जिले में मेले, धार्मिक आयोजन, दंगल प्रतियोगिताओं सहित कई पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके अलावा अब शादी समारोह में 100 से ज्यादा मेहमानों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन के बीच केवल मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे. जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

आफत का संडे: जानिए उज्जैन में कैसे बची 80 मरीजों की जान!

  • कोरोना टेस्ट बढ़ाने का आदेश

अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले में अभी तक रोजाना 350 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, इनकी संख्या बढ़ाकर 500 टेस्ट रोजाना किए जाएं. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाए. उन्होंने आगे कहा कि जिले में अभी 150 बेड उपलब्ध है, इसके अलावा नए भवन में 200 बेड तैयार कराए जा रहे हैं.

  • जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय

1. जिले में धार्मिक आयोजनों में होने वाले दंगल नहीं होंगे.
2. नवरात्रि में कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे.
3. रमजान में मस्जिदों में 4-5 लोगों को ही नमाज की अनुमति मिलेगी.
4. शादियों में जिले से बाहर के आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देनी होगी.
5. भंडारे, तेरवीं जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, इसके लिए पंचायत सचिव पटवारी आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना करनी होगी.
6. कोरोना पॉजिटिव के घर पर फिर से पर्चा चिपकाना शुरु होगा.
7. पिछले साल कोरोना के मद्देनजर भर्ती किए गए 18 कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जाएगा.

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर रविवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की. कोरोना के मामलों के देखते हुए मुख्य सचिव ने अब मुरैना में भी हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है.

  • रविवार से रहेंगी ये पाबंदियां

रविवार को हई इस बैठक के बाद जिले में मेले, धार्मिक आयोजन, दंगल प्रतियोगिताओं सहित कई पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. इसके अलावा अब शादी समारोह में 100 से ज्यादा मेहमानों को शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन के बीच केवल मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे. जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

आफत का संडे: जानिए उज्जैन में कैसे बची 80 मरीजों की जान!

  • कोरोना टेस्ट बढ़ाने का आदेश

अतिरिक्त मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले में अभी तक रोजाना 350 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, इनकी संख्या बढ़ाकर 500 टेस्ट रोजाना किए जाएं. बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाए. उन्होंने आगे कहा कि जिले में अभी 150 बेड उपलब्ध है, इसके अलावा नए भवन में 200 बेड तैयार कराए जा रहे हैं.

  • जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय

1. जिले में धार्मिक आयोजनों में होने वाले दंगल नहीं होंगे.
2. नवरात्रि में कोई बड़े आयोजन नहीं होंगे.
3. रमजान में मस्जिदों में 4-5 लोगों को ही नमाज की अनुमति मिलेगी.
4. शादियों में जिले से बाहर के आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को देनी होगी.
5. भंडारे, तेरवीं जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, इसके लिए पंचायत सचिव पटवारी आदि को अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना करनी होगी.
6. कोरोना पॉजिटिव के घर पर फिर से पर्चा चिपकाना शुरु होगा.
7. पिछले साल कोरोना के मद्देनजर भर्ती किए गए 18 कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.