मुरैना। एक गरीब परिवार को भू माफिया उसकी जमीन से बेदखल करने पर आमादा हैं, जिस जमीन पर पीड़ित परिवार सालों से उस जमीन पर रह रहा है. उसी जमीन को उससी छीनने के लिए माफिया फरियादी को लगातार परेशान कर रहे हैं. वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है.
मुरैना के जौरा कस्बे की नई बस्ती में झोपड़ी बनाकर रहने वाले राजू कुशवाह को कुछ भू-माफिया उसकी जमीन से बेदखल करना चाहते हैं. उसके पीछे कारण है यह है कि माफिया अपनी भूमि का रास्ता सीधे सड़क मार्ग से जोड़ना चाहते हैं. इसीलिए लंबे समय से भूमि पर रह रहे एक परिवार को राजस्व के मैदानी अमले के सहयोग से भू माफिया हटाना चाहते है.
वहीं कलेक्टर का कहना है कि राजस्व में कई विवाद अलग अलग परिस्थिति के होते हैं. इस मामले की मुझे जानकारी नही हैं फिर भी एमपी एलआरसी के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.