मुरैना। एसबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया. बदमाश गैस कटर से एटीएम काटकर 19 लाख 47 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए. घटना रविवार देर रात की है. एटीएम पर रात को गॉर्ड की व्यवस्था नहीं थी जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया और लाखों की लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.(Terror of thieves in Morena)
VIDEO: जबलपुर में ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने बोला धावा, 2 लाख के सोने का माल लेकर फरार
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
एरिया रोड पर निरंजन सिंह सिकरवार की एक दुकान में लगे एसबीआई एटीएम को खोलने के लिए जब सुबह गार्ड वहां पहुंचा तो एटीएम गैस कटर से कटा मिला और उसमें रखे रुपये गायब थे. मामले में पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद कोतवाल योगेन्द्र सिंह जादौन टीम के साथ वहां पहुंचे. मौके पर स्निफर डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया और फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. पुलिस ने टूटी हुए एटीएम का निरीक्षण करने के बाद बैंक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. एटीएम में रखी रकम का हिसाब रखने वाले बैंक अफसरों ने बताया, कि एटीएम में 19 लाख 97 हजार रुपये थे जो चोरी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Morena thief cutting ATM machine)