मुरैना| अम्बाह थाना क्षेत्र के शिवहरे गार्डन में शादी समारोह के दौरान वर-वधू पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और खूब पथराव भी हुआ. इस विवाद में दुल्हन सहित 8 लोग घायल हो गए.
पीड़ित पक्ष के अनुसार पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. मुरैना निवासी जयराम राठौर की बेटी पूजा की शादी अम्बाह निवासी जगदीश के बेटे कल्याण से तय थी, शादी का कार्यक्रम शिवहरे गार्डन में चल रहा था, देर रात लड़की के मामा ने डीजे बंद करने के लिए कहा तो डांस कर रहे लड़कों ने विवाद शुरु कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
घटना में दुल्हन सहित 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दुल्हन के साथ उसका भाई, पिता, चाचा और मामा भी शामिल हैं. झगड़े के बाद शादी संपन्न कराई गई और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अम्बाह पुलिस अभी इस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.