निवाड़ी: निवाड़ी वासियों के लिए खुशखबरी है. प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जाने के लिए सामान्य ट्रेनों के साथ-साथ चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की भी सुविधा निवाड़ी को मिली है. जिनका संचालन 13 फरवरी से 26 फरवरी तक झांसी से प्रयागराज के लिए किया जाएगा. जिसमें ट्रेन नंबर 01809 झांसी प्रयागराज मेला स्पेशल सुबह 4: 37 पर निवाड़ी पहुंचेगी तथा दोपहर 2:46 पर प्रयागराज पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को संचालित होगी.
प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन
इसी तरह ट्रेन नंबर 01811 कुंभ स्पेशल झांसी से प्रयागराज के लिए चलेगी और यह ट्रेन सुबह 10:47 पर निवाड़ी पहुंचेगी तथा रात्रि में 10:50 पर प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा. इसके साथ-साथ एक और कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा और यह ट्रेन 01804 झांसी से चलकर रात्रि 8:45 पर निवाड़ी पहुंचेगी तथा दूसरे दिन सुबह 7:40 पर प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन भी प्रतिदिन होगा. ट्रेन नंबर 01805 झांसी से प्रयागराज के लिए आवश्यकता होने पर संचालित की जाएगी. यह ट्रेन सुबह 9:49 पर निवाड़ी पहुंचेगी तथा शाम 4.55 पर प्रयागराज पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन बुधवार को किया जाएगा.
निवाड़ी जिले को मिलेगा ट्रेनों का लाभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह महाकुंभ हिंदू सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जा रहा है. जिसमें लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान बताया गया है. महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए संपूर्ण देश से हजारों की संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. महाकुंभ मेले को देखते हुए झांसी से प्रयागराज के लिए इस बार करीब चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिनका लाभ निवाड़ी जिले वासियों को मिलेगा.
- प्रयागराज कुंभ के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली इन ट्रेनों का नैनी में हॉल्ट, स्पेशल ट्रेन भी
- कई ट्रेनों के टाइमटेबल में बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले चेक कर लें
- मुंबई और अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन, कर लें फटाफट तैयारी, आसानी से मिलेगा टिकट
निवाड़ी रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने के लिए सामान्य रूप से तुलसी एक्सप्रेस, बुंदेलखंट एक्सप्रेस तथा चंबल एक्सप्रेस के साथ एक पैसेंजर ट्रेन की सुविधा सामान्य दिनों में रहती है. लेकिन महाकुंभ के चलते अतिरिक्त महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा भी निवाड़ी जिले को दी गई है. महाकुंभ मेले को सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व माना जा रहा है. जब 12 कुंभ पूर्ण होते हैं तब महाकुंभ का आयोजन किया जाता है.
144 साल बाद आता है महाकुंभ
ऐसा बताया जा रहा है कि प्रयागराज में प्रत्येक 12 वर्ष में आयोजित हो रहे कुंभ के 12 आयोजन पूर्ण हो चुके हैं. 12 पूर्णकुंभ होने पर यह महाकुंभ कहलाता है. 144 साल बाद महाकुंभ आता है. इसलिए प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें साधु संतों का आना प्रारंभ हो चुका है तथा 13 जनवरी से प्रथम शाही स्नान के साथ मेले का शुभारंभ होगा. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेले का समापन होगा.