मुरैना। उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की गठित एसएसटी SST टीम ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सीमा पर चेकिंग पॉइंट लगाया है, इसी कड़ी में आज मुरैना विधानसभा के चेकिंग पॉइंट नूराबाद और सुमावली विधानसभा के चेकिंग पॉइंट अल्लाहवेली चौकी पर 31 लाख रुपए की राशि ले जाने वाले दो व्यापारियों को पकड़ा है, व्यापारियों नगदी से जुड़े कुछ ठोस दस्तावेज मौके पर नहीं दिखा पाए, जिसके बाद यह नगद राशि जब्त कर ली गई.
एक और व्यवसाई से चेकिंग के दौरान चार लाख की राशि बरामद की है, जिसे भी ट्रेजरी में जमा कराया गया है. यह राशि व्यवसाई मेरठ से ग्वालियर लेकर जा रहा था, इसके अलावा मुरैना विधानसभा के चेकिंग पॉइंट पर तैनात SST टीम ने नूराबाद चेकिंग पॉइंट पर दो लाख की राशि जब्त की है, जिसके संबंध में व्यवसाई के पास कोई दस्तावेज नहीं थे.
निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि 10 लाख से अधिक की राशि पाए जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जाए और पचास हजार से अधिक की राशि नगद ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.