मुरैना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अचानक सिविल लाइन थाने जा पहुंचे. सबसे पहले कप्तान ने ड्यूटी रजिस्टर चेक किया तो पाया कि एसआई मनोज यादव नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. एसपी ने उनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
गंडी ड्रेस पहनने से एसपी नाराज : अन्य स्टाफ को चेक करने के दौरान आरक्षक प्रशांत शर्मा अब्बल ड्यूटी पर लेट आया, उस पर भी वह गंदे कपड़े पहनकर कप्तान के समक्ष पेश हो गया. उसे भी निलंबन की सजा दी गई. ड्यूटी से गैरहाजिर मिले सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाराशर, प्रधान आरक्षक कपूर सिंह मावई और आरक्षक गौरीशंकर को लेट आने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
बदमाशों को पकड़ने पर इनाम : वहीं सिविल लाइन क्षेत्र में उत्पात मचा रहे कुछ लोगों को मौके पर जाकर पकड़ने की कार्रवाई से प्रसन्न होकर एसपी आशुतोष बागरी ने एएसआई शैलेन्द्र चौहान, प्रधान आरक्षक अवनीश शर्मा और आरक्षक जितेंद्र तोमर को 500-500 रुपए के इनाम से नवाजा है. एसपी ने देहात थाने का औचक निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक के अचानक निरीक्षण से थाने में हड़कंप मच गया और अन्य थानों में भी यह खबर पहुंच गई, जिसके बाद सभी सतर्क एवं सक्रिय दिखाई दिए.