मुरैना। जिले के बगचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छैरा मानपुर गांव सहित अन्य गांवों में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. इसी मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बागचीनी थाने के पूरे स्टॉफ को सस्पेंड कर दिया. नवागत पुलिस अधीक्षक एसके पांडे ने शुक्रवार की शाम को सस्पेंड किए गए कर्मचारियों को हटाकर बागचीनी थाने में नया स्टॉफ पदस्थ कर दिया है. कुल 19 अधिकारी और कर्मचारियों का स्टॉफ पदस्थ किया गया है.
बागचीनी थाने का जो नया स्टॉफ पदस्थ किया गया है. इसमें सबलगढ़ थाने के एसआई वीर सिंह को थाने का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा एएसआई भूपेंद्र सिंह को कोतवाली, रामजी लाल यादव को बानमौर थाने और होतम सिंह को निरार थाने से बागचीनी थाने भेजा गया है. वहीं प्रधान आरक्षक दीपक तोमर को कोतवाली, पूरन सिंह को बानमौर थाने और तुलसीराम कोठारी को नूराबाद थाने से बागचीनी थाने में भेजा गया है. इसी के साथ 12 आरक्षकों को भी पुलिस लाइन सहित अलग-अलग थानों से बागचीनी थाने में भेजा गया है.