मुरैना। देशभर में लगे लॉकडाउन और ट्रेनों के चलने में लगी रोक के कारण मुरैना रेलवे स्टेशन भी सूना पड़ गया है. 100 साल पहले बनाए गए मुरैना रेलवे स्टेशन में संभवतः ऐसा पहली बार है जब दिनभर में एक भी यात्री गाड़ी यहां से न गुजरी हो. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ट्रेनों का परिचालन रोका गया है.
लॉकडाउन के चलते मुरैना रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा - Silence prevails at Morena railway station
देश भर में लगे लॉकडाउन और ट्रेनों के चलने में लगी रोक के कारण मुरैना रेलवे स्टेशन भी सूना पड़ गया है.
लॉकडाउन के चलते मुरैना रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
मुरैना। देशभर में लगे लॉकडाउन और ट्रेनों के चलने में लगी रोक के कारण मुरैना रेलवे स्टेशन भी सूना पड़ गया है. 100 साल पहले बनाए गए मुरैना रेलवे स्टेशन में संभवतः ऐसा पहली बार है जब दिनभर में एक भी यात्री गाड़ी यहां से न गुजरी हो. क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ट्रेनों का परिचालन रोका गया है.
Last Updated : Apr 4, 2020, 6:33 PM IST