ETV Bharat / state

कंटेनमेंट एरिया में खुली हुई थी दुकानें, सूचना पाकर कलेक्टर ने कराई बंद

author img

By

Published : May 24, 2020, 7:34 PM IST

मुरैना में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. खतरे के बावजूद कुछ लोग कंटेनमेंट जोन में भी दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज कंटेनमेंट एरिया में इसी तरह काफी दुकानें खुली थी. सूचना पाकर कलेक्टर ने सभी दुकानों को चेतावनी देते हुए बंद कराया.

The collector closed the open shops in the containment area
कंटेनमेंट एरिया में खुली दुकानों को कलेक्टर ने कराया बंद

मुरैना। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन लगातार मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर रहा है. हालांकि बाजार खुलने के बाद कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन भी अब सख्ती दिखाने लगा है. शहर में कुछ कंटेनमेंट इलाकों में दुकानें खोलने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने खुद जाकर उन्हें बंद कराया और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी.

कंटेनमेंट एरिया में खुली हुई थी दुकानें

कंटेनमेंट एरिया में खुली हुई थी काफी दुकानें

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से कंटेनमेंट इलाकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कुछ लोग कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खोले हुए थे तो कुछ कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोग घर से बाहर निकलकर दुकान खोल रहे हैं. ऐसी शिकायतें जिला प्रशासन को अक्सर मिल रही थी. सूचना पाकर कलेक्टर प्रियंका दास ने एसडीएम आर एस बाकना, नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता और सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह को साथ लेकर शहर के सभी कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे काफी दुकानें खुली पाई गई, जो कंटेनमेंट एरिया में हैं. कलेक्टर ने मार्केट की सारी दुकानें बंद कराते हुए सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी.

कलेक्टर ने दी दुकानदारों को चेतावनी

कलेक्टर प्रियंका दास ने कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खोले जाने पर दुकानदारों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगली बार ऐसा पाए जाने पर आपलोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

मुरैना। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन लगातार मरीजों के इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर रहा है. हालांकि बाजार खुलने के बाद कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन भी अब सख्ती दिखाने लगा है. शहर में कुछ कंटेनमेंट इलाकों में दुकानें खोलने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने खुद जाकर उन्हें बंद कराया और दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी.

कंटेनमेंट एरिया में खुली हुई थी दुकानें

कंटेनमेंट एरिया में खुली हुई थी काफी दुकानें

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से कंटेनमेंट इलाकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान कुछ लोग कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खोले हुए थे तो कुछ कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोग घर से बाहर निकलकर दुकान खोल रहे हैं. ऐसी शिकायतें जिला प्रशासन को अक्सर मिल रही थी. सूचना पाकर कलेक्टर प्रियंका दास ने एसडीएम आर एस बाकना, नगर निगम कमिश्नर अमर सत्य गुप्ता और सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह को साथ लेकर शहर के सभी कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज के नीचे काफी दुकानें खुली पाई गई, जो कंटेनमेंट एरिया में हैं. कलेक्टर ने मार्केट की सारी दुकानें बंद कराते हुए सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी.

कलेक्टर ने दी दुकानदारों को चेतावनी

कलेक्टर प्रियंका दास ने कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खोले जाने पर दुकानदारों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगली बार ऐसा पाए जाने पर आपलोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.