मुरैना। भारी बारिश के चलते जिले में चंबल नदी कहर बरसा रही है. जिसके चलते कई लोग बेघर हो गए हैं. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उनके खाने पीने की व्यवस्था तो जरुर कर दी है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो जैसे-तैसे जान बचाकर बच तो गए, लेकिन अब सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों की मदद करने आगे आए हैं, बीजेपी नेता और पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर,जो बाढ़ पीड़ितों को भोजन और दवाइयां बांट रहे हैं.
बीजेपी नेता शिवमंगल सिंह तोमर का कहना है कि ये काम राज्य सरकार को करना था, लेकिन राज्य अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है. जिसके चलते शिवमंगल सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा कि कई लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं. सरकार ने समय रहते हुए सही कदम उठा लिए होते तो स्थिति इतनी गंभीर नहीं बनती.
बीजेपी नेता ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, सरकार बाढ़ पीड़ितों को सुविधाएं मुहैया कराये और किसानों को मुआवजा दे. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में फंसे बाढ़ पीड़ितों को रहने खाने की व्यवस्था भी करे.