मुरैना। जिले में रेत और खनन माफिया के खिलाफ एक महिला अधिकारी की कार्रवाई से इन दिनों माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग की महिला SDO श्रद्धा पांढरे लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. दो बार हमला होने के बाद भी दबंग महिला अधिकारी ने माफियाओं के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है. रविवार को भी पुलिस और एसएएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्त किया. इस दौरान दो माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है.
दबंग महिला पुलिस अधिकारी की कार्रवाई जारी
दरअसल मुरैना जिले में लंबे समय से अवैध खनन माफिया, पुलिस और प्रशासन पर भारी पड़ रहा था. खनन माफियाओं द्वारा मुरैना जिले में सिपाही, एसआई से लेकर आईपीएस अधिकारी तक की हत्या कर दी गई थी. यही वजह है कि रेत माफिया और खनन माफिया के खिलाफ जिले में कार्रवाई करने में अधिकारियों को पसीने आते हैं. ऐसे में वन विभाग की महिला एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने मिसाल पेश की है. वह लगातार अवैध रेत खनन और पत्थर खनन करने वाले माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि उन पर दो बार हमले भी हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी यह दबंग महिला अधिकारी ने अपनी कार्रवाई जारी रखी है.
ग्वालियर में खनन माफियाओं ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, डिप्टी रेंजर घायल
रविवार को उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 7 अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा है. जिसमें दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नेशनल हाइवे स्थित आरटीओ बैरियर के पास की गई. सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी, यातायात थाना पुलिस, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची. बाद में पुलिस की निगरानी में तीनों ट्रेक्टर-ट्रॉली को वन विभाग डिपो तक पहुंचाया गया.