मुरैना। मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग घरों में दुबके हैं. मुरैना में भीषण ठंड के चलते कलेक्टर प्रियंका दास ने स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी है. अब 30 दिसम्बर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
ये छुट्टी पहले 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2019 तक जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में छुट्टी थी, लेकिन अब छुट्टी की अवधि बढ़ा दी गई है. इस दौरान शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी. आदेश के मुताबिक शिक्षक और स्कूल के अन्य कर्मचारी शिक्षण कार्य को पूरा करने के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक स्कूल जाएंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते पूरा मध्यप्रदेश कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग का कहना है कि उतर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मुरैना में पारा अधिकतम 20.0 डिग्री तो न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.