मुरैना। जिले में रेत माफिया हो या शराब माफिया इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला रामपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अवैध चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 राउंड फायर भी किए, लेकिन रेत माफिया भागने में सफल रहे.
रेत माफिया ने की आरक्षक से मारपीट
दरअसल, रामपुर थाने में तैनात आरक्षक शिवरतन ने बीती रात गश्ती के दौरान जसलावनी गांव में चंबल रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका. रेत माफियाओं ने आरक्षक से रास्ते से हटने के लिए कहा, लेकिन आरक्षक हटे नहीं, बल्कि मोबाइल फोन से थाना प्रभारी को मौके पर बुलाने लगे. रेत माफिया ने हमला कर आरक्षक की मारपीट कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकी तो रेत माफिया ने की आरक्षक से मारपीट - मुरैना न्यूज
अवैध चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मुरैना। जिले में रेत माफिया हो या शराब माफिया इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला रामपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां अवैध चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने पहुंची पुलिस पर रेत माफिया ने हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 राउंड फायर भी किए, लेकिन रेत माफिया भागने में सफल रहे.
रेत माफिया ने की आरक्षक से मारपीट
दरअसल, रामपुर थाने में तैनात आरक्षक शिवरतन ने बीती रात गश्ती के दौरान जसलावनी गांव में चंबल रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका. रेत माफियाओं ने आरक्षक से रास्ते से हटने के लिए कहा, लेकिन आरक्षक हटे नहीं, बल्कि मोबाइल फोन से थाना प्रभारी को मौके पर बुलाने लगे. रेत माफिया ने हमला कर आरक्षक की मारपीट कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.