ETV Bharat / state

साधु ने युवक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, पुलिस कर रही साधु की तलाश - मुरैना न्यूज,

नूराबाद थाना इलाके के खीरावली गांव में एक महामंडलेश्वर साधु ने अपने आश्रम पर एक युवक को दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. वारदात के बाद साधु आश्रम से फरार है.

साधु ने युवक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:41 PM IST

मुरैना। नूराबाद थाना इलाके के खीरावली गांव में एक महामंडलेश्वर साधु ने अपने आश्रम पर एक युवक को दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. मामला 20 जुलाई का है लेकिन जब बात युवक के गांव में फैली और बदनामी हुई तो उसने साधु के खिलाफ नूराबाद थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी महामंडलेश्वर साधु के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. हालांकि वारदात के बाद साधु आश्रम से फरार है.

साधु ने युवक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

पीड़ित युवक ने बताया कि वह साधु महामंडलेश्वर शिवराम दास के साथ पिछले एक डेढ़ साल से रह रहा था. शिवराम दास ने नूराबाद के खिरावली, ग्वालियर के गंगा मालनपुर सहित कई जगह पर अपने आश्रम बना रखे थे. वह गंगा मालनपुर से युवक को खिरावली गांव अपने आश्रम पर ले आया जहां पर उसने 20 जुलाई को युवक को दूध में मिला कर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद उसने युवक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इस दौरान युवक के होश में आते ही उसने शिवराम दास का वीडियो भी बना लिया. युवक अपने गांव वापस आते ही अपनी आपबीती गांव के ही एक युवक को बताई. जिसके बाद धीरे-धीरे उसके साथ हुए दुष्कर्म की खबर पूरे गांव में फैल गई. युवक ने अपने परिजनों के साथ नूराबाद थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई. युवक के पास साधु की कुछ वीडियो व ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जो युवक ने पुलिस को सौंप दी है. पुलिस साधु को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर तलाश कर रही है.

मुरैना। नूराबाद थाना इलाके के खीरावली गांव में एक महामंडलेश्वर साधु ने अपने आश्रम पर एक युवक को दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. मामला 20 जुलाई का है लेकिन जब बात युवक के गांव में फैली और बदनामी हुई तो उसने साधु के खिलाफ नूराबाद थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी महामंडलेश्वर साधु के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. हालांकि वारदात के बाद साधु आश्रम से फरार है.

साधु ने युवक के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

पीड़ित युवक ने बताया कि वह साधु महामंडलेश्वर शिवराम दास के साथ पिछले एक डेढ़ साल से रह रहा था. शिवराम दास ने नूराबाद के खिरावली, ग्वालियर के गंगा मालनपुर सहित कई जगह पर अपने आश्रम बना रखे थे. वह गंगा मालनपुर से युवक को खिरावली गांव अपने आश्रम पर ले आया जहां पर उसने 20 जुलाई को युवक को दूध में मिला कर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया. इसके बाद उसने युवक के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इस दौरान युवक के होश में आते ही उसने शिवराम दास का वीडियो भी बना लिया. युवक अपने गांव वापस आते ही अपनी आपबीती गांव के ही एक युवक को बताई. जिसके बाद धीरे-धीरे उसके साथ हुए दुष्कर्म की खबर पूरे गांव में फैल गई. युवक ने अपने परिजनों के साथ नूराबाद थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई. युवक के पास साधु की कुछ वीडियो व ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जो युवक ने पुलिस को सौंप दी है. पुलिस साधु को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर तलाश कर रही है.

Intro:एंकर - नूराबाद थाना इलाके के खीरावली गांव में एक महामंडलेश्वर साधु ने अपने आश्रम पर एक युवक को दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।मामला 20 जुलाई का है लेकिन जब बात युवक के गांव में फैली और बदनामी हुई तो उसने साधु के खिलाफ नूराबाद थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी महामंडलेश्वर साधु के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। युवक के पास साधु की कुछ वीडियो व ऑडियो रिकॉर्डिंग थी जो युवक ने पुलिस को सौंप दी है।हालांकि घटना के बाद साधु आश्रम से फरार है। पुलिस साधु को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर पता रसी कर रही है जिससे साधु को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।


Body:वीओ - गंगा मालनपुर निवासी युवक एक साधु महामंडलेश्वर शिवराम दास के साथ पिछले एक डेढ़ साल से रह रहा था। शिवराम दास ने नूराबाद के खिरावली,ग्वालियर के गंगा मालनपुर सहित कई जगह पर अपने आश्रम बना रखे थे। वह गंगा मालनपुर से युवक को अपने साथ खिरावली गांव में अपने आश्रम पर ले आया जहां पर उसने 20 जुलाई को युवक को दूध में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया इसके बाद उसने युवक के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि इस दौरान युवक को होश आ गया तो उसने शिवराम दास से संघर्ष किया साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह अपने गांव गंगामालनपुर पहुंच गया युवक ने अपनी आपबीती गांव के ही एक युवक को बताई। इसके बाद धीरे-धीरे उसके साथ हुए दुष्कर्म की खबर पूरे गांव में फैल गई इसके बाद युवक ने घर में खाना पीना छोड़ दिया। जब परिवार के लोगों ने उसे पूछा तो उसने अपने साथ हुई घटना को बताया इसके बाद परिवार के लोग युवक को लेकर नूराबाद थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महामंडलेश्वर साधु शिवराम दास के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।


Conclusion:बाइट1 - पीड़ित
बाइट2 - विनय यादव - थाना प्रभारी नूराबाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.