ETV Bharat / state

रोटरी क्लब-स्कूली बच्चों ने बाढ़ प्रभावितों की जगमग की दीपावली

मुरैना में तिंदोखर पंचायत के होराबरा गांव में रोटरी क्लब और DPS स्कूल के बच्चों ने बाढ़ पीड़ितों को राशन उपलब्ध कराया, ताकि ये लोग भी अपनी दिवाली अच्छे से मना सकें.

बाढ़ पीड़ितों का राशन के पैकेट बांटते क्लब के लोग और बच्चे
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:41 PM IST

मुरैना। पिछले दिनों चंबल नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोटरी क्लब चंबल और DPS स्कूल के 25 बच्चों ने तिंदोखर पंचायत के होराबरा गांव में दीपावली मनाने के लिए 200 बाढ़ पीड़ितों को राशन के पैकेट का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप भी कराया गया और दवा भी दी गई.

दीवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री

सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास भी मौजूद रहीं. इस दौरान लोगों को कपड़े, बिस्किट, मेवा, दाल, चावल, सेनेटरी पैड, नहाने के साबुन, टोस्ट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, आटा, मैदा, रवा बांटा गया. जिससे ये ग्रामीण आराम से दीपावली मना सके.

पिछले दिनों चंबल में आई बाढ़ से जौरा विधानसभा का होराबरा गांव पानी में डूब गया था. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला था और शिविर में सुरक्षित रखा है.

मुरैना। पिछले दिनों चंबल नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोटरी क्लब चंबल और DPS स्कूल के 25 बच्चों ने तिंदोखर पंचायत के होराबरा गांव में दीपावली मनाने के लिए 200 बाढ़ पीड़ितों को राशन के पैकेट का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप भी कराया गया और दवा भी दी गई.

दीवाली से पहले बाढ़ पीड़ितों को बांटी गई राहत सामग्री

सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास भी मौजूद रहीं. इस दौरान लोगों को कपड़े, बिस्किट, मेवा, दाल, चावल, सेनेटरी पैड, नहाने के साबुन, टोस्ट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, आटा, मैदा, रवा बांटा गया. जिससे ये ग्रामीण आराम से दीपावली मना सके.

पिछले दिनों चंबल में आई बाढ़ से जौरा विधानसभा का होराबरा गांव पानी में डूब गया था. जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला था और शिविर में सुरक्षित रखा है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में पिछले दिनों चंबल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को रोटरी क्लब चंबल व डीपीएस स्कूल के 25 बच्चों ने जौरा विधानसभा के इलाके की तिंदोखर पंचायत के होराबरा गाँव मे दीपावली मनाने के लिए गाँव के ही 200 लोगों को राशन के पैकेट वितरण किए गए।साथ ही ग्रामीणों का हैल्थ चेकअप भी कराया गया और दवा का भी वितरण किया गया।वितरण सामग्री के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास भी मौजूद रहीं।






Body:वीओ - पिछले दिनों चंबल में आई बाढ़ से जौरा विधानसभा का होराबरा गाँव पानी मे डूब गया था।जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कराकर ग्रामीणों को निकाला था और शिवरों में सुरक्षित रखा था।आज रोटरी क्लब चंबल व डीपीएस स्कूल के 25 बच्चों ने इन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर गाँव के 200 लोगों को दीपावली से पूर्व राहत सामग्री के पैकेट वितरण किए गए। राहत सामग्री पैकेट में कपड़े, बिस्किट, मेवा, दाल, चावल, सेनेटरी पैड, नहाने के साबुन, टोस्ट के पैकेट, नमकीन के पैकेट, आटा, मैदा, रवा सहित दवा भी वितरण की गई। जिससे ये ग्रामीण आराम से दीपावली मना सके।





Conclusion:बाइट- रवि गुप्ता -- अध्यक्ष रोटरी क्लब चंबल मुरैना।

नोट - इस बाइट से सम्बंधित विजुअल warp से भेज दिए गए है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.