मुरैना। बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा रेंजर को धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश में सभी रेंजर ऑफिसर ने अपने-अपने जिला मुख्यालय जाकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपा विधायक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि भविष्य में शासकीय कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव ना बनाया जाए, इसके लिए बीजेपी विधायक पर कार्रवाई होनी चाहिए. इससे पहले नोरादेई वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर तिलक सिंह रायपुरिया और जबेरा से बीजेपी विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ था.
वायरल ऑडियो में बीजेपी विधायक धर्मेंद्र लोधी, रेंजर पर उस आरोपी को छोड़ने का दबाव बना रहे हैं, जो जंगल में शिकार करने गया था और पकड़ा गया. आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता बताया गया है. इस बात को लेकर ऑडियो में दोनों की जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई थी.
ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में रेंजर ऑफिसर लामबंद हो गए हैं और उन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.