मुरैना। देशभर में फैली कोरोना महामारी से जंग दो स्तरों पर लड़ी जा रही है. पहला स्तर जहां पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से लड़ रहे हैं, दूसरा स्तर जहां लॉकडाउन के चलते लाखों लोग भूखे मरने की कगार पर हैं, जिन की जरूरत पूरी करने के लिए समाजसेवियों ने मोर्चा संभाला हुआ है. ऐसी ही एक संस्था है मुरैना की 'एक कदम मानवता की ओर' इसमें राजीव शर्मा और उनकी टीम ने 23 मार्च से आज तक लोगों को राशन बांट रही हैं और अब राजीव शर्मा ने नगद राशि खत्म होने पर अपना प्लॉट बेचकर गरीबों को राशन पहुंचाने का संकल्प लिया है.
राजीव की संस्था की ओर से बांटी जा रही किट में सभी जरूरी सामान होता है. अभी तक वो 3 लाख 20 हजार रुपये इस काम में लगा चुके हैं. शर्मा के मुताबिक नगदी खत्म होने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी राधा शर्मा से कहा कि क्यों न 9 लाख रुपये कीमत का एक प्लॉट बेच दिया जाए, जिसका आधा पैसा जरूरतमंद लोगों की मदद में खर्च किया जा सके, तो यह बात सुनकर उनकी पत्नी ने तत्काल समर्थन दे दिया.