मुरैना। सरकार ने पुलिसकर्मियों को नियमित योगाभ्यास कराए जाने की योजना शुरू की है. मध्यप्रदेश पुलिसकर्मियों में तनाव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी के तहत एसएफ ग्राउंड पर पुलिसकर्मी योग करते नजर आए.
मध्यप्रदेश पुलिस में स्टाफ की बहुत कमी है, जो कर्मचारी अभी काम कर रहे हैं उनकी नियुक्ति सालों पहले की गई थी. ऐसे में काम का बोझ और घर की तरफ ध्यान ना देने पर मानसिक तनाव होना सामान्य बात है. इसलिए पुलिस विभाग में कर्मचारियों के लिए रुटीन योगाभ्यास की व्यवस्था शुरू की गई है. इसके लिए बाकायदा योगा ट्रेनर की व्यवस्था की गई है जो कि खुद सब इंस्पेक्टर के पद पर हैं.
योगा टीचर निधि मंगल बताते हैं कि पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से मुक्त कराने के लिए योगाभ्यास सबसे उपयोगी है. योग के लिए भी कर्मचारियों पर दबाव नहीं डाला जाता है, उनकी सुविधा के मुताबिक योग कराए जाने की कोशिश की जाती है.