ETV Bharat / state

दिमनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर का जमकर विरोध,जलाया पुतला

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:52 PM IST

मुरैना जिले में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद से ही कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है.

Protest against congress candidates
कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा पर विरोध

मुरैना। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही विरोध के स्वर भी लगातार सुनाई दे रहे हैं, जहां कांग्रेस पार्टी ने जिले में उम्मीदवारों की घोषणा की. इसके बाद से ही उम्मीदवारों का विरोध होना शुरू हो गया है.

घोषित की गई सूची में पहला नाम दिमिनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर का है, जिनका नाम उम्मीदवार के रूप में एलान किया गया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है.

दरअसल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अनुसार रविंद्र सिंह तोमर सिर्फ चुनाव के समय पर क्षेत्र में आते हैं, जिनका 5 साल तक कोई पता नहीं रहता है. साथ ही कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रविंद्र सिंह को दिमिनी क्षेत्र से टिकट देने पर कांग्रेस की हार की संभावना हो सकती है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाए. अगर कांग्रेस पार्टी दिमिनी विधानसभा क्षेत्र का टिकट नहीं बदलती है, तो यहां कांग्रेस की हार तय मानी जाएगी.

मुरैना। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही विरोध के स्वर भी लगातार सुनाई दे रहे हैं, जहां कांग्रेस पार्टी ने जिले में उम्मीदवारों की घोषणा की. इसके बाद से ही उम्मीदवारों का विरोध होना शुरू हो गया है.

घोषित की गई सूची में पहला नाम दिमिनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर का है, जिनका नाम उम्मीदवार के रूप में एलान किया गया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है.

दरअसल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अनुसार रविंद्र सिंह तोमर सिर्फ चुनाव के समय पर क्षेत्र में आते हैं, जिनका 5 साल तक कोई पता नहीं रहता है. साथ ही कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रविंद्र सिंह को दिमिनी क्षेत्र से टिकट देने पर कांग्रेस की हार की संभावना हो सकती है.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मांग है क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाए. अगर कांग्रेस पार्टी दिमिनी विधानसभा क्षेत्र का टिकट नहीं बदलती है, तो यहां कांग्रेस की हार तय मानी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.