मुरैना। प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने अनाज मंडियों का निरीक्षण किया, साथ ही किसानों से बातचीत की. किदवई ने किसानों की शिकायत पर सोसायटी सचिवों को फटकार लगाई. समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीदी को लेकर लगातार किसानों की शिकायतें आ रहीं थीं कि, वो अपनी उपज 5 से 10 दिनों तक लाइन में लगकर भी नहीं बेच पा रहे हैं. इन शिकायतों को लेकर ही प्रमुख सचिव ने दौरा किया.
प्रमुख सचिव ने दो बाजरा खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इसी के साथ प्रमुख सचिव ने अधिकारियों की बैठक लेकर फसल खरीदी में आ रहीं समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरन प्रमुख सचिव ने कहा कि, जिले में ऐतिहासिक खरीद हुई है, जो पहले कभी नहीं हुआ. 2 वर्ष पहले 30 हजार टन बाजरा की खरीद हुई थी, लेकिन इस बार अभी तक मुरैना जिले में 1 लाख 3 हजार टन बाजरा की खरीद हो चुकी है. इस बार बाजरा खरीद का अनुमान 1 लाख 30 हजार टन का है.
प्रमुख सचिव के मुताबिक, बाजरा खरीद की उम्मीद 30 से 70 हजार टन की थी, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में इतने रजिस्ट्रेशन नहीं हुए, जितने की मुरैना में हुआ है.
बाजरा खरीद सोसायटियों पर आ रही परेशानियों के सवाल पर प्रमुख सचिव का कहना है कि, चुनाव के समय लगभग 1500 किसानों को एसएमएस किए गए थे, लेकिन उन किसानों में से केवल 80 ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि, चुनाव खत्म होने के बाद एक साथ किसानों के आने से खरीद केंद्रों पर परेशानियां खड़ी हो रही हैं.