मुरैना। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें आती रहती हैं. लेकिन आज तक ना तो किसी कर्मचारी पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही यहां के हालात में सुधार हुआ. ताजा मामला अंबाह कस्बे से आई एक गर्भवती महिला का है. जिसे हॉस्पिटल के बरामदे में रखा गया. सुबह जब उनके परिजनों ने शिकायत की, तब जाकर महिला का इलाज शुरू हुआ. जिसके बाद गर्भवती महिला की हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.
मृतक गर्भवती महिला को लगाया ड्रिप
लापरवाही का आलम यहां भी खत्म नहीं हुआ,परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ ने मृतका को ड्रिप लगाकर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. परिजनों को जब शक हुआ तब अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी.तब जाकर महिला की जांच हुई, जिसमें वो मृत पाई गई.
दरअसल अंबाह की हीरो माता रोड निवासी संतोष प्रजापति की पत्नी की डिलेवरी होनी थी. पेट दर्द के बाद परिजनों ने उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां महिला की तबीयत बिगड़े पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद प्रसूता रात भर तड़पती रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. इस दौरान इलाज ना मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई.
नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के आवास का घेराव किया. तब जाकर महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया. कलेक्टर के निर्देश पर एक जांच कमेटी भी बनाई गई है.