ETV Bharat / state

हे भगवान...! डेड बॉडी को लगाया गया ड्रिप, जबकि गर्भवती महिला की हो चुकी थी मौत

मुरैना जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें एक गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृत हालत में गर्भवती महिला को ड्रिप लगाकर अस्पताल प्रबंधन ने ग्वालियर भी रेफर कर दिया था.

pregnant-woman-dies-in-morena-district-hospital
गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : May 4, 2020, 7:55 PM IST

मुरैना। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें आती रहती हैं. लेकिन आज तक ना तो किसी कर्मचारी पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही यहां के हालात में सुधार हुआ. ताजा मामला अंबाह कस्बे से आई एक गर्भवती महिला का है. जिसे हॉस्पिटल के बरामदे में रखा गया. सुबह जब उनके परिजनों ने शिकायत की, तब जाकर महिला का इलाज शुरू हुआ. जिसके बाद गर्भवती महिला की हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.

अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

मृतक गर्भवती महिला को लगाया ड्रिप

लापरवाही का आलम यहां भी खत्म नहीं हुआ,परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ ने मृतका को ड्रिप लगाकर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. परिजनों को जब शक हुआ तब अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी.तब जाकर महिला की जांच हुई, जिसमें वो मृत पाई गई.

दरअसल अंबाह की हीरो माता रोड निवासी संतोष प्रजापति की पत्नी की डिलेवरी होनी थी. पेट दर्द के बाद परिजनों ने उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां महिला की तबीयत बिगड़े पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद प्रसूता रात भर तड़पती रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. इस दौरान इलाज ना मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई.

नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के आवास का घेराव किया. तब जाकर महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया. कलेक्टर के निर्देश पर एक जांच कमेटी भी बनाई गई है.

मुरैना। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें आती रहती हैं. लेकिन आज तक ना तो किसी कर्मचारी पर कोई एक्शन लिया गया और ना ही यहां के हालात में सुधार हुआ. ताजा मामला अंबाह कस्बे से आई एक गर्भवती महिला का है. जिसे हॉस्पिटल के बरामदे में रखा गया. सुबह जब उनके परिजनों ने शिकायत की, तब जाकर महिला का इलाज शुरू हुआ. जिसके बाद गर्भवती महिला की हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया.

अस्पताल की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत

मृतक गर्भवती महिला को लगाया ड्रिप

लापरवाही का आलम यहां भी खत्म नहीं हुआ,परिजनों का आरोप है कि मौके पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ ने मृतका को ड्रिप लगाकर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. परिजनों को जब शक हुआ तब अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी.तब जाकर महिला की जांच हुई, जिसमें वो मृत पाई गई.

दरअसल अंबाह की हीरो माता रोड निवासी संतोष प्रजापति की पत्नी की डिलेवरी होनी थी. पेट दर्द के बाद परिजनों ने उसे उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां महिला की तबीयत बिगड़े पर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद प्रसूता रात भर तड़पती रही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. इस दौरान इलाज ना मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई.

नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के आवास का घेराव किया. तब जाकर महिला का पोस्टमॉर्टम कराया गया. कलेक्टर के निर्देश पर एक जांच कमेटी भी बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.