ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजन ने किया हंगामा - pregnant woman dies

मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के निजी नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.

pregnant-woman-dies
गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 9:03 PM IST

मुरैना। सबलगढ़ तहसील में एक गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा हो गया. दरअसल, महिला 8 महीने की गर्भवती थी, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया. जहां एक स्टॉफ ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया. जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का ये भी आरोप है कि महिला को उन्हें बिना बताए ही सरकारी अस्पताल भेज दिया था. उन्होंने डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

गर्भवती महिला की मौत

परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल बोर्ड इस मामले की जांच करेगा. पोस्टमार्टम के आधार पर ये सामने आएगा कि आखिर महिला की मौत किस वजह से हुई है. एएसपी हंसराज सिंह और कलेक्टर प्रियंका दास ने ये साफ किया है कि महिला की मौत निजी अस्पताल में ही हुई है. मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया जाएगा. अगर इस किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुरैना। सबलगढ़ तहसील में एक गर्भवती महिला की मौत पर हंगामा हो गया. दरअसल, महिला 8 महीने की गर्भवती थी, जिसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया. जहां एक स्टॉफ ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया. जिससे महिला की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का ये भी आरोप है कि महिला को उन्हें बिना बताए ही सरकारी अस्पताल भेज दिया था. उन्होंने डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

गर्भवती महिला की मौत

परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल बोर्ड इस मामले की जांच करेगा. पोस्टमार्टम के आधार पर ये सामने आएगा कि आखिर महिला की मौत किस वजह से हुई है. एएसपी हंसराज सिंह और कलेक्टर प्रियंका दास ने ये साफ किया है कि महिला की मौत निजी अस्पताल में ही हुई है. मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया जाएगा. अगर इस किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.