मुरैना। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. बावजूद इसके ज्यादा पैसों के लालच में इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं इसकी बिक्री कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज अम्बाह थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की मुरैना निवासी व्यापारी सचिन जैन अवैध तरीके से शक्कर की बोरी के साथ तंबाकू की बोरी भी लेकर जा रहा है.
सूचना मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस ने जयश्वर रोड पर चेकिंग पॉइंट बनाकर वाहन को पकड़ लिया, वाहन की चेकिंग की गई तो उसमें शक्कर की बोरी थी जब पुलिस ने बोरी हटाई तो उसमें से 12 तंबाकू से भरी बोरी निकली. पुलिस ने वाहन को जब्त किया और व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, तंबाकू की कीमत 40 हजार रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है.
पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अधिकारी का कहना है लॉकडाउन के दौरान जो लोग मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.