ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार, पति फरार

मुरैना सिटी कोतवाली के गोपालपुरा की सुखदेव वाली गली से 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Police recovered body after killing woman
महिला की हत्या कर शव को नदी से पुलिस ने किया बरामद फेंकने
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 7:28 PM IST

मुरैना। पत्नी की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंकने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला की पति संतोष सिकरवार की तलाश की जा रही है.

महिला की हत्या कर शव को नदी से पुलिस ने किया बरामद फेंकने

पुलिस के मुताबिक 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी में से बरामद किया है. महिला की हत्या कर उसके शव को फौजी पति संतोष सिकरवार ने अपने जीजा की मदद से सिंध नदी में फेंका था. रचना के पिता ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई थी.

रचना का शव भिंड जिले के सिंध नदी के मेहदा घाट के पास मिला है. मृतका की शिनाख्त महिला के पिता ने की है. शव को रात में मुरैना अस्पताल पीएम के लिए लाया गया, लेकिन शव क्षत-विक्षत होने से उसे पीएम के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

बता दें कि गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली में रहने वाला संतोष सिकरवार ने 25 जनवरी को पत्नी रचना सिकरवार की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया और अधजले शव को अपने बहनोई भानु प्रताप सिंह चौहान के साथ मिलकर भिंड जिले के रौन में ले गया और सिंध नदी में मेहंदा घाट पर नदी में फेंक दिया था. संतोष सिकरवार आर्मी में पदस्थ है, जो कि नौकरी छोड़कर आ गया था और वो अपनी पत्नी रचना पर शक करता था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी संतोष सिकरवार, ससुर थान सिंह और जीजा भानु प्रताप सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

मुरैना। पत्नी की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंकने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला की पति संतोष सिकरवार की तलाश की जा रही है.

महिला की हत्या कर शव को नदी से पुलिस ने किया बरामद फेंकने

पुलिस के मुताबिक 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी में से बरामद किया है. महिला की हत्या कर उसके शव को फौजी पति संतोष सिकरवार ने अपने जीजा की मदद से सिंध नदी में फेंका था. रचना के पिता ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई थी.

रचना का शव भिंड जिले के सिंध नदी के मेहदा घाट के पास मिला है. मृतका की शिनाख्त महिला के पिता ने की है. शव को रात में मुरैना अस्पताल पीएम के लिए लाया गया, लेकिन शव क्षत-विक्षत होने से उसे पीएम के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

बता दें कि गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली में रहने वाला संतोष सिकरवार ने 25 जनवरी को पत्नी रचना सिकरवार की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया और अधजले शव को अपने बहनोई भानु प्रताप सिंह चौहान के साथ मिलकर भिंड जिले के रौन में ले गया और सिंध नदी में मेहंदा घाट पर नदी में फेंक दिया था. संतोष सिकरवार आर्मी में पदस्थ है, जो कि नौकरी छोड़कर आ गया था और वो अपनी पत्नी रचना पर शक करता था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी संतोष सिकरवार, ससुर थान सिंह और जीजा भानु प्रताप सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Intro:एंकर - मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपालपुरा की सुखदेव वाली गली से 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी में मिल गया है।रचना की हत्या कर उसके शव को पति फौजी संतोष सिकरवार ने अपने जीजा की मदद से सिंध नदी में फेंका था।रचना के पिता ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई थी।रचना का शव भिंड जिले के मेहदा घाट के पास मिला है,मृतका की शिनाख्त उसके पिता शिवनाथ सिंह सिकरवार ने कर ली है।शव को रात में मुरैना अस्पताल पीएम के लिए लाया गया लेकिन शव क्षत-विक्षत होने से उसे पीएम के लिए ग्वालियर भेजा गया है।पुलिस ने इस मामले में संतोष के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी संतोष सिकरवार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


Body:वीओ - उल्लेखनीय है गोपालपुरा की सुखदेव वाली गली निवासी संतोष सिकरवार ने 25 जनवरी को पत्नी रचना सिकरवार की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया और अध जले शव को अपने बहनोई भानु प्रताप सिंह चौहान के साथ मिलकर सफारी वाहन से भिंड जिले के रौन में ले गया और सिंध नदी में मेहंदा घाट पर नदी में फेंक दिया था।संतोष सिकरवार एक फौजी है जो कि नोकरी छोड़कर आ गया है और वो अपनी पत्नी रचना पर शक करता था। इस वजह से संतोष ने रचना की हत्या की है ये बातें संतोष के बहनोई भानुप्रताप ने पुलिस को बताई। सिटी कोतवाली थाना पुलिस को रचना की गुमशुदी की सूचना मिली तो पुलिस ने तत्परता से सफारी में शव ले जाने के फुटेज टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरा में मिल गए। साथ ही पुलिस ने संतोष के बहनोई भानू को पकड़ा और पुछताज में शव को ठिकाने लगाने की बात स्वीकार कर ली।सिंध नदी में सर्चिंग के बाद मेहंदा घाट से 3 किलोमीटर दूर पुलिस को रचना का शव मिल गया। इसके बाद शव को मुरैना लाया गया,लेकिन उसके शव क्षतविक्षत होने से डॉक्टरों ने पीएम के लिए शव को ग्वालियर भेजा है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी संतोष उसके पिता थान सिंह व बहनोई भानु प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


Conclusion:बाइट1 - शिवनाथ सिंह - मृतिका के पिता।
बाइट2 - रामबीर सैंथिया - सब इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली थाना मुरैना।
Last Updated : Feb 1, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.