मुरैना। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 30 सीटे भी जीतने के लाले पड़ जाएंगे. यदि भाजपा मध्य प्रदेश में 50 सीटों से ऊपर लाती है, तो में राजभवन के आगे अपने हाथों से मुंह काला कर लूंगा. यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूलसिंह बरैया ने शनिवार को मुरैना में कही. शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुरैना आए हुए थे. बरैया ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 2023 का विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल है इस सेमी फाइनल को हमें भारी बहुमत से जीतना है क्योंकि सेमी फाइनल जीतने के बाद ही फाइनल में बीजेपी को चित्त करेंगे.
BJP के दिल में आदिवासियों के लिए सम्मान नहीं: मुरैना में शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने कहा कि, रविवार 28 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह कार्य अनैतिक व असंवैधानिक है. सभी राजनैतिक संस्थाओं का मुखिया राष्ट्रपति होता है इसलिए मुखिया के होते हुए कोई और उद्घाटन करे, यह सरासर गलत है. कांग्रेस सहित सभी 21 पार्टियां इसका विरोध कर रही है. बीजेपी ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि राष्ट्रपति आदिवासी समाज से है यदि वे राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन करवाते हैं तो उनकी जातीय व्यवस्था भंग हो जाएगी. इससे यह बात स्पष्ट हो गई है, कि बीजेपी के दिल में आदिवासियों के लिए कोई सम्मान नहीं है. समरसता की बात करने वाली बीजेपी हाथी के दांतों की तरह है, जिसके खाने के दांत अलग और दिखने के दांत अलग होते है.
50 सीटों में सिमटेगी बीजेपी: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी की हठधर्मिता से देश,संसद, लोकतंत्र व हमारा संविधान खतरे में है. इससे देश में रहने वाले 140 करोड़ लोगों के सिर भी खतरा मंडरा रहा है. इनको बचाने के लिए 2023 का विधानसभा चुनाव सेमी फाइनल है. बरैया ने कहा कि, हाल ही में आये सर्वे से पता चला है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस 160 से 164 ले बीच सीट जीत रही है, जबकि बीजेपी 50 तक ही सिमट कर रह जायेगी. अभी तो हमारे पास 4 महीने का समय है. इसमें हम तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए बीजेपी को 50 का आंकड़ा भी नहीं छूने देंगे.
Also Read |
संघर्षशील खिलाड़ी फूलसिंह बरैया: मुरैना विधायक राकेश मावई ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि, फूलसिंह बरैया के आने से चंबल में कांग्रेस मजबूत हुई है. वे राजनीति के मंजे हुए संघर्षशील खिलाड़ी है. मावई ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि, बीजेपी की गलत नीतियों से जनता रूठ गई है. प्रदेश की जनता कमलनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी जनता ने कमलनाथ को 5 साल का मैनडेट दिया था, लेकिन बीजेपी ने खरीद-फरोख्त कर सरकार गिरा दी. इसलिए संकल्प के साथ आगे बढे़ और पार्टी को मजबूती दें. हमारे सामने प्रत्यासी कोई भी हो, लेकिन हमें सिर्फ हाथ का पंजा याद रखते हुए पार्टी के लिए वोट डलवाने हैं. हमारा सम्मान तभी है, जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बनते है. ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने कहा कि बरैया के सहयोग से हम जिले की सभी 6 विधानसभा सीटे जीतेंगे.