ETV Bharat / state

फूल सिंह बरैया का भाजपा पर हमला, कहा- यूपी में गुंडागर्दी से चुनाव जीती बीजेपी - यूपी में गुंडागर्दी से चुनाव जीती बीजेपी

मुरैना में एक दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर हमला बोला. फूल सिंह बरैया ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी से चुनाव जीती है. अगली बार अगर बीजेपी चुनाव जीती तो देश की 100 करोड़ जनता को कुचल देगी.

Phool Singh Baraiya, Congress leader
फूल सिंह बरैया, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 11:08 PM IST

मुरैना। एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. फूल सिंह बरैया ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी करने वालों की पार्टी है. अपनी गुंडागर्दी के कारण ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी. इसी प्रंचट गुंडागर्दी का आलम ये है कि पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. अगर ये योगी की गुंडागर्दी न होती तो बीजेपी के 10 जिला अध्यक्ष भी मुश्किल से जीत पाते.

फूल सिंह बरैया, कांग्रेस नेता

जनता को जगाने का काम कर रही कांग्रेस- बरैया

फूल सिंह बरैया ने कहा कि अब जनता जाग रही है. जनता को जागरूक करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 में कांग्रेस गठबंधन के उत्तर प्रदेश में चौकाने वाले रिजल्ट सामने आएंगे. मध्य प्रदेश के नेमावर कांड पर फूल सिंह बरैया ने कहा कि वहां 5 लोगों की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया. 45 दिन बाद उनके शव निकाले गए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना तक नहीं की. ऐसी पुलिस को तो बर्खास्त करके घर पर बैठा देना चाहिए.

शराब माफिया सीएम के रिश्तेदार, दंगा-कत्लेआम पर बीजेपी को भरोसा- कांग्रेस

बीजेपी जनता को कुचल देगी- बरैया

बरैया ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं है. पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है. कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में कट्टर वोटों की संख्या 2 करोड़ 25 लाख है. ग्वालियर चंबल संभाग में बसपा कांग्रेस की वोट को काटती थी, लेकिन अब वोटर भी समझ चुका है. देश के अंदर बसपा का कोई वजूद नहीं रहा. फूल सिंह बरैया ने कहा कि अगर इस बार बीजेपी जीती तो संविधान नहीं बचेगा. देश की 130 करोड़ जनता में से 100 करोड़ जीवत नहीं मिलेंगे. बीजेपी इनको कुचल देगी.

मुरैना। एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. फूल सिंह बरैया ने कहा कि बीजेपी गुंडागर्दी करने वालों की पार्टी है. अपनी गुंडागर्दी के कारण ही बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी. इसी प्रंचट गुंडागर्दी का आलम ये है कि पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. अगर ये योगी की गुंडागर्दी न होती तो बीजेपी के 10 जिला अध्यक्ष भी मुश्किल से जीत पाते.

फूल सिंह बरैया, कांग्रेस नेता

जनता को जगाने का काम कर रही कांग्रेस- बरैया

फूल सिंह बरैया ने कहा कि अब जनता जाग रही है. जनता को जागरूक करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2021 में कांग्रेस गठबंधन के उत्तर प्रदेश में चौकाने वाले रिजल्ट सामने आएंगे. मध्य प्रदेश के नेमावर कांड पर फूल सिंह बरैया ने कहा कि वहां 5 लोगों की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया. 45 दिन बाद उनके शव निकाले गए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना तक नहीं की. ऐसी पुलिस को तो बर्खास्त करके घर पर बैठा देना चाहिए.

शराब माफिया सीएम के रिश्तेदार, दंगा-कत्लेआम पर बीजेपी को भरोसा- कांग्रेस

बीजेपी जनता को कुचल देगी- बरैया

बरैया ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिला और बेटियां सुरक्षित नहीं है. पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है. कांग्रेस के पास मध्य प्रदेश में कट्टर वोटों की संख्या 2 करोड़ 25 लाख है. ग्वालियर चंबल संभाग में बसपा कांग्रेस की वोट को काटती थी, लेकिन अब वोटर भी समझ चुका है. देश के अंदर बसपा का कोई वजूद नहीं रहा. फूल सिंह बरैया ने कहा कि अगर इस बार बीजेपी जीती तो संविधान नहीं बचेगा. देश की 130 करोड़ जनता में से 100 करोड़ जीवत नहीं मिलेंगे. बीजेपी इनको कुचल देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.