मुरैना। जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद भी परिवहन विभाग लापरवाही बरत रहा है. जिले के नेशनल हाइवे हो या अन्य मार्ग सभी जगह वाहनों में ओवरलोड सवारियां भरकर ले जाई जा रही है, लेकिन परिवहन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. इसका एक ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला है.
- पुलिस ने नहीं रोका ओवरलोड वाहन
दरअसल, जिले में एक ओवरलोड वाहन सवारियों को लेकर धौलपुर से मुरैना की ओर जा रहा था और जब वह वाहन आरटीओ बैरियर से गुजरा तो बैरियर पर उपस्थित किसी भी कर्मचारी ने उस ओवरलोड वाहन को रोकने का प्रयास नहीं किया. इस वाहन में 62 लोग सवार थे. वहीं, परिवहन विभाग के उपायुक्त आर.के. सिंह का कहना है कि परिवहन विभाग 17 फरवरी से ही सवारी वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन गुरुवार की इस तस्वीर से लगता है कि परिहन विभाग अभी भी सजग नहीं है.
सड़क हादसे में 6 महिलाओं की मौत, ऊर्जा मंत्री भी हुए भावुक
- कुछ दिन पहले हुआ बड़ा हादसा
ग्वालियर में बीते 2 दिन पहले ही एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 13 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा प्रदेश के सीधी जिले में हुए बस हादसे के बाद तो राज्य सरकार ने सड़कों पर दौड़ रही बसों की चेकिंग करने के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरीके की लापरवाही से सड़क हादसे होने का डर बना हुआ है.