ETV Bharat / state

71 लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन पर चली CEO की 'कैंची'

विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 71 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में कटौती के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

Action to cut salary in Morena
मुरैना में वेतन कटौती की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 7:46 PM IST

मुरैना। जिले में स्वच्छ भारत मिशन और पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह ने 71 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है. जिसमें 39 उपयंत्रियों का वेतन काटने के अलावा 26 सहायक यंत्री और अम्बाह कैलारस जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं 4 ब्लॉक कॉर्डिनेटर का भी वेतन काटने का आदेश जारी किया है.

Action to cut salary in Morena
मुरैना में वेतन कटौती की कार्रवाई
  • विकास काम में तेजी नहीं तो कटेगा वेतन

मुरैना जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह ने जनपद पंचायतों के अंतर्गत पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालय निर्माण की धीमी गति के कारण उपयंत्रियों के वेतन काटने के निर्देश दिए. इसमें जनपद पंचायत पोरसा के हिंगवाली के सहायक यंत्री शैलेश कुशवाहा का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. वहीं उपयंत्री सुरेश सिंह सिकरवार का भी वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रछेड़ के उपयंत्री डीएस भदौरिया और धरमगढ़ के उपयंत्री ध्रुव भरद्वाज का 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया गया है.

  • इन अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश किए गए जारी

अम्बाह इलाके के सुनावली, किर्रायच, लल्लू बसई, तुतवास, गूंज, तरैनी और संगोली के सहायक यंत्री एमपी शर्मा का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सुनावली, किर्रायच और तरेनी के उपयंत्री संतोष त्यागी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, कुथियाना, बीलपुर के उपयंत्री शरत मित्तल का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, सिहोनिया, ऐसाह, चांदपुर, महूरी के उपयंत्री गिर्राज गुप्ता का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, लल्लू बसई, तुतवास के उपयंत्री रामसहाय सिंह भदौरिया का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. गूंज के उपयंत्री जयप्रकाश आर्य का 7 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है. जनपद मुरैना में नाका के सहायक यंत्री आर ए किरार का 2 दिन का वेतन काटने, नाका के उपयंत्री नरेंद्र सिंह गुर्जर का 7 दिन का वेतन काटने, रिठौरा खुर्द, जारह के सहायक यंत्री ओपी मुद्गल का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. रिठौरा खुर्द के उपयंत्री राजेश भारद्वाज का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. जारह के उपयंत्री बालमुकुंद नरवरिया का 7 दिन का वेतन काटने, नावली बड़ागांव के उपयंत्री सुभाष शाक्य का 3 दिन का वेतन, बसैया के उपयंत्री प्रवीण कुमार वर्मा का 3 दिन का वेतन काटने के साथ साथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किरण भदौरिया का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.

  • कैलारस और सबलगढ़ में कार्रवाई

जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत थाटीपुरा के उपयंत्री बृजेश कुमार आर्य का 7 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई, वहीं बस्तौली दीपैरा के उपयंत्री मंजर अली शाह का 7 दिन का वेतन काटने के साथ साथ सहायक यंत्री बस्तौली, शहदपुर,थाटीपुरा, आंतरी,गुलपुरा का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. शहदपुर,गुलपुरा के उपयंत्री नीरज शर्मा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. कुटरावली के उपयंत्री गुलाब सिंह धाकड़ का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. बैहरारा जागीर,आंतरी के उपयंत्री अरविंद कुशवाहा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जनपद सीईओ कैलारस एपी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत जाबरोल,गोदोली के उपयंत्री भारत सिंह पचोरी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. अटार के उपयंत्री हाकिम सिंह त्यागी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. अटार,गोदौली,गुरेमा के सहायक यंत्री रामसेवक शर्मा का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. संतोषपुर के उपयंत्री सोबरन सिंह जाटव का 7 दिन का वेतन काटने ले निर्देश दिए और गुरेमा के उपयंत्री दिलीप सिंह तोमर का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार को दिए.

मुरैना: कृषि कल्याण मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमि पूजन, कहा- जल्द पूरे होंगे निर्माण कार्य

  • जौरा और पहाड़गढ़ में भी कार्रवाई

जनपद जौरा में मई, जाफराबाद के सहायक यंत्री हरिश्चंद्र गुप्ता का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ ने दिए, इसके अलावा मई के उपयंत्री सुनील सक्सेना का 7 दिन का वेतन काटने, मुंद्राबाजा के उपयंत्री दुर्गेश दिक्षित का 7 दिन का वेतन काटने और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शकुंतला राजपूत का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. पहाड़गढ़ विकासखंड के कोऑर्डिनेटर अनार सिंह यादव का 7 दिन का वेतन काटने,जैतपुर,झोड़ के सहायक यंत्री रामस्वरूप त्यागी का 2 दिन का वेतन काटने, जैतपुर के उपयंत्री मातादीन शाक्य का 7 दिन का वेतन काटने और झोड़ के उपयंत्री अशोक त्यागी का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार ने दिए.

मुरैना। जिले में स्वच्छ भारत मिशन और पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह ने 71 अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है. जिसमें 39 उपयंत्रियों का वेतन काटने के अलावा 26 सहायक यंत्री और अम्बाह कैलारस जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं 4 ब्लॉक कॉर्डिनेटर का भी वेतन काटने का आदेश जारी किया है.

Action to cut salary in Morena
मुरैना में वेतन कटौती की कार्रवाई
  • विकास काम में तेजी नहीं तो कटेगा वेतन

मुरैना जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह ने जनपद पंचायतों के अंतर्गत पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की. जिसमें स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालय निर्माण की धीमी गति के कारण उपयंत्रियों के वेतन काटने के निर्देश दिए. इसमें जनपद पंचायत पोरसा के हिंगवाली के सहायक यंत्री शैलेश कुशवाहा का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. वहीं उपयंत्री सुरेश सिंह सिकरवार का भी वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा रछेड़ के उपयंत्री डीएस भदौरिया और धरमगढ़ के उपयंत्री ध्रुव भरद्वाज का 7-7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया गया है.

  • इन अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश किए गए जारी

अम्बाह इलाके के सुनावली, किर्रायच, लल्लू बसई, तुतवास, गूंज, तरैनी और संगोली के सहायक यंत्री एमपी शर्मा का दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सुनावली, किर्रायच और तरेनी के उपयंत्री संतोष त्यागी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, कुथियाना, बीलपुर के उपयंत्री शरत मित्तल का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, सिहोनिया, ऐसाह, चांदपुर, महूरी के उपयंत्री गिर्राज गुप्ता का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए, लल्लू बसई, तुतवास के उपयंत्री रामसहाय सिंह भदौरिया का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. गूंज के उपयंत्री जयप्रकाश आर्य का 7 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है. जनपद मुरैना में नाका के सहायक यंत्री आर ए किरार का 2 दिन का वेतन काटने, नाका के उपयंत्री नरेंद्र सिंह गुर्जर का 7 दिन का वेतन काटने, रिठौरा खुर्द, जारह के सहायक यंत्री ओपी मुद्गल का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. रिठौरा खुर्द के उपयंत्री राजेश भारद्वाज का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. जारह के उपयंत्री बालमुकुंद नरवरिया का 7 दिन का वेतन काटने, नावली बड़ागांव के उपयंत्री सुभाष शाक्य का 3 दिन का वेतन, बसैया के उपयंत्री प्रवीण कुमार वर्मा का 3 दिन का वेतन काटने के साथ साथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किरण भदौरिया का 2 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है.

  • कैलारस और सबलगढ़ में कार्रवाई

जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत थाटीपुरा के उपयंत्री बृजेश कुमार आर्य का 7 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई, वहीं बस्तौली दीपैरा के उपयंत्री मंजर अली शाह का 7 दिन का वेतन काटने के साथ साथ सहायक यंत्री बस्तौली, शहदपुर,थाटीपुरा, आंतरी,गुलपुरा का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. शहदपुर,गुलपुरा के उपयंत्री नीरज शर्मा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. कुटरावली के उपयंत्री गुलाब सिंह धाकड़ का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. बैहरारा जागीर,आंतरी के उपयंत्री अरविंद कुशवाहा का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जनपद सीईओ कैलारस एपी प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जनपद पंचायत सबलगढ़ की ग्राम पंचायत जाबरोल,गोदोली के उपयंत्री भारत सिंह पचोरी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. अटार के उपयंत्री हाकिम सिंह त्यागी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. अटार,गोदौली,गुरेमा के सहायक यंत्री रामसेवक शर्मा का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. संतोषपुर के उपयंत्री सोबरन सिंह जाटव का 7 दिन का वेतन काटने ले निर्देश दिए और गुरेमा के उपयंत्री दिलीप सिंह तोमर का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार को दिए.

मुरैना: कृषि कल्याण मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमि पूजन, कहा- जल्द पूरे होंगे निर्माण कार्य

  • जौरा और पहाड़गढ़ में भी कार्रवाई

जनपद जौरा में मई, जाफराबाद के सहायक यंत्री हरिश्चंद्र गुप्ता का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ ने दिए, इसके अलावा मई के उपयंत्री सुनील सक्सेना का 7 दिन का वेतन काटने, मुंद्राबाजा के उपयंत्री दुर्गेश दिक्षित का 7 दिन का वेतन काटने और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शकुंतला राजपूत का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए. पहाड़गढ़ विकासखंड के कोऑर्डिनेटर अनार सिंह यादव का 7 दिन का वेतन काटने,जैतपुर,झोड़ के सहायक यंत्री रामस्वरूप त्यागी का 2 दिन का वेतन काटने, जैतपुर के उपयंत्री मातादीन शाक्य का 7 दिन का वेतन काटने और झोड़ के उपयंत्री अशोक त्यागी का 3 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार ने दिए.

Last Updated : Feb 15, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.