ETV Bharat / state

मुरैना में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या, जिले में 285 संक्रमित - मुरैना हेल्थ बुलेटिन

मुरैना जिलें में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. पिछले एक हफ्ते में 50 से कम सामने आ रहे है कोरोना मरीज. जिले में केवल 285 संक्रमित मरीज है.

District Hospital Morena
जिला अस्पताल मुरैना
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:27 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले एक हफ्ते के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 के करीब आई है. गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 1,194 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 51 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. जिनमें से 4 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि जिला अस्पताल से 26 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए है. वहीं गुरुवार को एक मरीज की मौत भी हुई है. मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा गुरुवार को बढ़कर 285 पर पहुंच गया.

  • मुरैना में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

गुरुवार को GRMC की प्राप्त 474 सैंपल की रिपोर्ट में से केवल 51 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 720 सैम्पलों की रिपोर्ट में से एक भी कोरोना संक्रमित मरिज नहीं मिला है. इन 51 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे है, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 47 ही माने जाएंगे. जिनमें से अम्बाह, पोरसा, सबलगढ़, कैलारस, नूराबाद, जौरा और मुरैना सहित अन्य जगहों से पॉजिटिव आए है. वहीं गुरुवार देर रात तक पुरानी हाउसिंग कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय ममता पत्नी मुकेश मोदी की मौते हो गई. जिले में मौतों का आंकड़ा 138 पर ही टीकाकरण हुआ है.

  • लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का आकंड़ा
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित
18 मई947 29
19 मई 920 71
20 मई857 27
21 मई 85614
22 मई80232
23 मई 75220
24 मई 832 20
25 मई 908 16
26 मई 115627
27 मई119451
  • जिले में 285 पॉजिटिव मरीज

गुरुवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 77 पर पहुंच गया है. जिसमें से 7 हजार 714 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 285 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 138 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बता रहे है.

मुरैना। जिले में पिछले एक हफ्ते के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 के करीब आई है. गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना सैंपल की कुल 1,194 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से केवल 51 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. जिनमें से 4 मरीज ऐसे है जिनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. अच्छी बात ये है कि जिला अस्पताल से 26 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भेजे गए है. वहीं गुरुवार को एक मरीज की मौत भी हुई है. मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा गुरुवार को बढ़कर 285 पर पहुंच गया.

  • मुरैना में 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

गुरुवार को GRMC की प्राप्त 474 सैंपल की रिपोर्ट में से केवल 51 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 720 सैम्पलों की रिपोर्ट में से एक भी कोरोना संक्रमित मरिज नहीं मिला है. इन 51 मरीजों में से 4 मरीज ऐसे है, जो पहले से संक्रमित है. इसलिए नए मरीज 47 ही माने जाएंगे. जिनमें से अम्बाह, पोरसा, सबलगढ़, कैलारस, नूराबाद, जौरा और मुरैना सहित अन्य जगहों से पॉजिटिव आए है. वहीं गुरुवार देर रात तक पुरानी हाउसिंग कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय ममता पत्नी मुकेश मोदी की मौते हो गई. जिले में मौतों का आंकड़ा 138 पर ही टीकाकरण हुआ है.

  • लगातार घट रहा कोरोना संक्रमण का आकंड़ा
तारीखसैंपल रिपोर्टसंक्रमित
18 मई947 29
19 मई 920 71
20 मई857 27
21 मई 85614
22 मई80232
23 मई 75220
24 मई 832 20
25 मई 908 16
26 मई 115627
27 मई119451
  • जिले में 285 पॉजिटिव मरीज

गुरुवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8 हजार 77 पर पहुंच गया है. जिसमें से 7 हजार 714 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 285 पर पहुंच गया है. वहीं अभी तक 138 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन सरकारी आंकड़े में अभी भी 78 मौते ही बता रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.