मुरैना। लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगातार फीस की मनमानी की जा रही है, जिसको लेकर अभिभावक बेहद परेशान है. इस मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी निजी स्कूलों द्वारा फिजूल के पैसे लिए जा रहे हैं. प्राइवेट स्कूल संचालक पालकों से जबरदस्ती फीस वसूल रहे हैं. इसी संबंध में एनएसयूआई ने कलेक्टर प्रियंका दास के नाम पर एसडीएम आरएस बाकना को ज्ञापन सौंपा है.
आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावक
इस ज्ञापन में बताया गया है कि इस समय कोरोना वायरस के चलते परिवार चलाने में काफी मुश्किल हो रही है. इस आर्थिक संकट के बीच लोगों के लिए सामाजिक स्तर बनाने और बच्चों के लिए शिक्षा सहित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में भी कठिनाईयां हो रही है.
अन्य शुल्क पर लगे रोक
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं, जो कि एक सकारात्मक पहल है, लेकिन प्रिंट आउट, ऑनलाइन पढ़ाई और होम वर्क के अलावा स्कूल संचालकों द्वारा फीस वसूली की जा रही है. स्कूल के शिक्षक अपने निवास से ही ऑनलाइन क्लासेस का संचालन कर रहे हैं, इसलिए ट्यूशन फीस के अलावा अन्य चीजों का शुल्क नहीं वसूला जाए. इन्हीं सब समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गौरव बाथम ने कलेक्टर के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.