12वीं फेल होने के बाद IPS बने मनोज, खुद के जीवन पर आधारित उपन्यास का हुआ विमोचन
मुरैना । जिले के जौरा गांव में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के रहने वाले और वर्तमान में मुंबई में पदस्थ असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर मनोज शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा शर्मा भी मौजूद रहीं. प्रोग्राम में मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित उपन्यास 12th फेल का विमोचन किया भी गया.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक महिलाएं और सभी स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे. जिनके द्वारा मनोज शर्मा और श्रद्धा शर्मा का सम्मान भी किया गया. इस मौके पर मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित अनुराग पाठक के द्वारा लिखित 12th फेल उपन्यास का विमोचन किया गया.
मनोज शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने भविष्य को लेकर सपने जरूर देखें पर, उन्हें पूरा करने के लिए मन से प्रयास करें तो सफलता जरुर मिलेगी. वहीं श्रद्धा शर्मा ने कहा कि युवा भविष्य की दिशा निर्धारित कर समय का सही उपयोग करें जिससे जीवन में परेशानियां कम हो सकें.
अनुराग पाठक ने उपन्यास को अंग्रेजी में लिखा गया है. अनुराग पाठक 15 साल तक मनोज शर्मा के रूम पार्टनर रहे. किताब में अच्छाई और कमजोरी दोनों का वर्णन है
गौरतलब है कि मनोज शर्मा बिलगांव में सामन्य परिवार के रहने वाले हैं. जौरा के स्कूल में पढाई करते वक्त वह 12th फेल हो गए थे, लेकिन मनोज शर्मा में विफलताओं को मात देकर संघर्ष करते हुए लगातार आगे बढ़ने की जिद जारी रखी और 12 वीं फेल होने के बाद भी आईपीएस बन गए.