मुरैना। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति और चुनाव में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है सिर्फ प्रतिस्पर्धी होती है और इस समय बीजेपी के सामने प्रतिस्पर्धी कांग्रेस पार्टी है.
दो दिन पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने मुरैना दौरा के समय मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक ही दुश्मन है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, इसलिए हम दोनों मिलकर ज्योतिराज सिंधिया को उपचुनाव के दौरान शिकस्त देने का काम कर रहे हैं. विकास उपाध्याय मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए भले ही एक छोटा नाम हो, लेकिन जो बयान विकास उपाध्याय ने दिया उससे ग्वालियर चंबल की राजनीति में हलचल मच गई. इस बात के पीछे कांग्रेस नेता का क्या मकसद था और इसकी सच्चाई क्या थी यह तो वही जाने, लेकिन विकास उपाध्याय के बयान से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के अर्थ निकाले जाने लगे.
ग्वालियर चंबल अंचल के ही नहीं मध्य प्रदेश भर के सिर्फ नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक बड़ा ओहदा है. भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिराज सिंधिया के शामिल होने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश की सरकार को स्थायित्व प्रदान करते हैं तो ज्योतिराज सिंधिया का कद भारतीय जनता पार्टी में लगातार बढ़ेगा और इसका सीधा असर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के राजनीतिक कद पर पड़ेगा क्योंकि दोनों नेता ग्वालियर चंबल-अंचल में अपना प्रभाव रखते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में एक तरह के ध्रुवीकरण की स्थिति बनेगी जो कहीं ना कहीं नरेंद्र सिंह पर सीधा असर डालेगी.